Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बकरी और भैसों के बाद यूपी पुलिस अब करेगी एक भूत की तलाश

ghost lakhimpur kheri

भूतों को लेकर हमारे समाज में तमाम तरह की धारणायें बनी हुई हैं। कुछ लोग भूतों के अस्तिव को स्‍वीकार करते है तो कुछ ऐसी बातों को पूरी तरह नकार देते हैं। भूतों के होने या ना होने की सच्‍चाई चाहें कुछ भी हो लेकिन लखीमपुर खीरी जिलें के एक शख्‍स के अनुसार उसका ट्रैक्‍टर अपने आप चलने लगता है और अपने आप ही उसके घर में आग लग जाती है। अपने साथ होने वाली इन्‍ही अजीबों गरीब घटनाओं के बाद उसने पुलिस से उस भूत की शिकायत की है जों पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा है।

यह वाक्‍या बेहद अजीबो गरीब है, लेकिन सच है। आज के दौर में भूतों पर यकीन करने वाले इस व्‍यक्त्‍िा ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी ने उसके पीछे एक भूत छोड़ रखा है।

यह घटना भीरा थाने के पोथे पुरवा नामक गांव की है। यहां के निवासी बबलू ने थाने में तहरीर दी है कि पिछले कुछ दिनों से उसके पड़ोसी द्वारा छोड़ा गया एक भूत उसे परेशान कर रहा है। पुलिस भी उसकी इस शिकायत से काफी परेशान है भीरा के एसओ बृजराज यादव को जब शिकायत मिली तो उन्‍होंने एक दरोगा को मामले की जांच के लिए पोथे पुरवा में भेजा। पुलिस को अभी यह समझ नहीं आ रहा कि किस पर और किस धारा में मुकदमा दर्ज किया जाये।

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा, संसदीय क्षेत्र अमेठी के 2 दिवसीय दौरे पर राहुल, 15 औऱ 16 जनवरी को अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे राहुल गांधी, लखनऊ से रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचेंगे राहुल, 12.30 बजे सलोन नगर पंचायत का कार्यक्रम, सलोन से अमेठी क़स्बे पहुंचेंगे राहुल गांधी, अमेठी में जनसम्पर्क करेंगे राहुल गांधी, मुशीगंज अतीथिगृह पहुंचेंगे राहुल गांधी, 16 जनवरी को 10.30 बजे मुसाफ़िरखाना में जनसम्पर्क, मुसाफिरखाना से गौरीगंज पहुंचेंगे राहुल गांधी, गौरीगंज में जनसम्पर्क करते हुए जायस पहुंचेंगे राहुल, जगदीशपुर और मोहनगंज में जनसम्पर्क करेंगे राहुल, 16 जनवरी की शाम को दिल्ली वापस होंगे रवाना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पीलीभीत-पुलिस की बढी सफलता, 10 अभियुक्त गिरफ्तार

kumar Rahul
8 years ago

हज़रतगंज स्तिथ नेशनल कॉलेज के बहार ट्रांसोर्मेर में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version