उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला पुलिस वीक इस साल भी सोमवार 24 दिसम्बर की सुबह से शुरू हुआ था। शुक्रवार 28 दिसंबर को यूपी 100 कार्यालय में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान डीजीपी सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में शुक्रवार को राज्यपाल ने परेड की सलामी ली थी।

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ मेला पुलिस की वेब साइट का उद्घाटन किया।
  • एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार, डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार, एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह, इंस्पेक्टर अल्का ठाकुर, कांस्टेबल अजय ​कुमार सिंह, कांस्टेबल सुदीप ​कुमार कटियार को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट वीरता पुरुस्कार सीएम योगी ने दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन :

  • पौने दो साल में मेरे पास 77 लाख शिकायतें आई हैं जिसमें से 72 लाख का निस्तारण हो चुका है।
  • बचे हुए 5 लाख मामलों में समयबद्ध कार्यवाही की जा रहीं है।
  • जनता दर्शन कार्यक्रम से लोगों को फायदा मिला है।

सीएम ने भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को लेकर कहा:-

  • थानों पर भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर होने या निलंबन से आम आदमी खुश होता है और मंदिर में प्रसाद चढ़ाता है।
  • अच्छे पुलिस के अधिकारी के जाने से दुखी होता है।
  • राजस्व, घरेलू अपराध के मामलों से पुलिस को खुद को जोड़ने होगा।
  • आम आदमी की समस्याओं को सुनने और दूर करने से पुलिस के प्रति अवधारणा बदलेगी।
  • देश के अंदर उत्तर प्रदेश की पुलिस आदर्श बनकर निकली है।
  • पुलिस की अपराधियों पर कार्यवाही को हर कोई सराह रहा है।
  • नेपाल और म्यांमार में लोगों ने हमारी तारीफ की।
  • मानवाधिकार को लेकर हमारी आलोचना हुई लेकिन इस बात की तारीफ हुई कि पुलिस ठीक काम कर रही है।
  • मानवाधिकारों की रक्षा आम आदमी के लिए है हमारा कर्तव्य है लेकिन अपराधियों के लिए मानवाधिकार की बात चुनौती है।

आम आदमी रिजल्ट चाहता है।

  • अपराधियों के लिए यूपी पुलिस सबक है सुधार जाओ या फिर जेल जाओ।
  • अपराधी सुधारने के लिए गले में तख्ती लटका रहे हैं।
  • सज्जनों के लिए मददगार और दुस्टों पर कठोर है यूपी पुलिस।
  • संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम हुआ है।
  • 23 करोड़ की आबादी को नियंत्रित करने में पुलिस का योगदान।
  • SDRF का गठन हमने किया है।
  • देश के सभी बड़े उद्योगपतियों ने हम पर भरोसा जताया।
  • उद्योगपतियों ने कहा था वो यूपी नही आना चाहते लेकिन बदलाव को देखते हुए वो आये।
  • पुलिस के लोग फील्ड में रहते हैं लेकिन सही सूचना मेरे पास आती है।
  • मैं लोगों से मिलता रहता हूँ लोग मुझसे सच्चाई बताते हैं।
  • पुलिस को कानून के हिसाब से व्यवस्था का संचालन करना चाहिए।

ये सब संभव हुआ बेहतर पोलिसिंग से।

  • यूपी में सुरक्षा का जो माहौल हमने बनाया उसकी गूंज दुनिया भर में गई।
  • बड़े से बड़े इन्वेस्टर्स इसी वजह से इन्वेस्टर्स समिट में आये।
  • अनूप चंद्र पांडेय की टीम ने अच्छा काम किया सुरक्षा और विश्वास का वातावरण देने से 5 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आये।
  • बीते पौने दो साल में यूपी पुलिस ने प्रदेश पुलिस की छवि को बदलने का काम किया है।
  • यूपी में बहुपांथिक और जातीय संक्रमण।
  • अपराध को देखते हुए पुलिस ने मजबूती से काम किया है।
  • पुलिस वीक पर सभी को बधाई।
  • यूपी पुलिस अपनी गौरवशाली परंपरा बढ़ाती रहे।
  • पुलिस वीक का कार्यक्रम सभी पुलिस अधिकारियों के बीच इंटरेक्शन और संवाद का बेहतर माध्यम है।
  • यूपी पुलिस के कार्यक्रम में आकर अच्छा लग रहा है।
  • आईपीएस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस वीक का यह कार्यक्रम फील्ड में तैनात पुलिस अधिकारियों और मुख्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य बातचीत एवं एक दुसरे के अनुभव को साझा करने तथा संवाद का बेहतर माध्यम है।
  • पुलिस वीक के अवसर पर मैं सभी अधिकारियों को हृदय से बधाई से देता हूँ और प्रदेश पुलिस अपनी गौरवशाली परम्परा को इसी प्रकार से आगे बढ़ाती रहे, यही कामना करता हूँ।
  • पुलिस के गौरवशाली इतिहास को पुलिस वीक के माध्यम से देश के समक्ष रख रहा हूँ, यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।

मुझे आप सबके बीच में आकर स्वयं भी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।

सीएम ने कहा कि किसी जिला में अच्छा काम करने वाले आईपीसएस अधिकारी को जनता तबादले के बाद भी सराहना करती है, लेकिन ख़राब अधिकारी के जाने के बाद मंदिर में प्रसाद चढ़ाता है और कहता है कि बढ़िया हुआ बला से छुट्टी मिली।

  • सीएम ने कहा कि यूपी पुलिस सबसे बड़ा संगठन है।
  • हमारी सरकार में पुलिस को बेहतर काम करने का मौका मिला।
  • पुलिस के आक्रामक तेवर देखते हुए करीब 12000 कैदियों ने बेल निरस्त करवा ली और जेल चले गए।
  • सीएम ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन के बाद सैकड़ों दुर्दांत अपराधी मारे गए।
  • इसके चलते प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया है और यह सिर्फ प्रदेश के भीतर सुरक्षा के एक बेहतर वातावरण के कारण संभव हुआ है।

सीएम ने कहा कि पुलिस सही ढंग से काम नहीं कर रही है।

  • हमारे पास वीमेन पॉवर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वॉड, 1081, सहित महिला हेल्पलाइन हैं लेकिन पुलिस सूचना मिलने के बाद भी सही ढंग से काम नहीं कर रही है।
  • जनता में पुलिस के प्रति अच्छा सन्देश देने के लिए लोगों की संवेदनाएं अपने साथ जोड़ने का काम करना होगा।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्दी का मतलब फाइलों के काम को निपटना नहीं है। अपराधियों को खत्म करना भी है।
  • हमारी पुलिस मिलेट्री और पैरा मिलेट्री सब मिलकर जब अच्छा काम करती ही तो पब्लिक भी सराहना करती है।
  • आम जनमानस पुलिस से बहुत अपेक्षा करती है।
  • उसपर यूपी की पुलिस उतर रही है।
  • अपराध नियंत्रण करने के जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
  • आम जान मानस की नजर से एक संवेदनशील पुलिस होनी चाहिए।
  • उसकी जेहान में संवेदना होनी चाहिए।
  • बिना जाति, मजहब और संप्रदाय के बिना भेदभाव किये पीड़ित की सुनवाई होनी चाहिए।
  • अपराधी कितना भी बड़ा हो उससे निपटने के लिए हम काम करेंगे।
  • सीएम ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से कोई भी बड़ी घटना पूरी वर्दी पर दाग लगा देती है।
  • पिछले दो सालों में मुझे कुछ राज्यों में जाने का मौका मिला।

आसपास के देश नेपाल और म्यांमार में भी यूपी पुलिस की सराहना कर रहे हैं।

  • सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कुछ लोगों के संबंध आतंकवादी संगठनों से हैं।
  • अगर हमारी पुलिस किसी बड़े अपराधी को पकड़ती है तो ये लोग उसे छुड़ाने की कोशिश में लग जाते हैं।
  • सीएम ने कहा कि अगर किसी बालिका का अपहरण, एसिड अटैक, व्यापारियों पर हमला होना हमारे लिए एक चुनती है।
  • इस पर काम करने की जरूरत है।
  • आपसी झगड़े के मामले पुलिस अकेले नहीं निपटा सकती।
  • इसलिए प्रशासनिक, राजस्व विभाग के साथ बैठना होगा।
  • इससे पुलिस किसी घटना की अकेली दोषी नहीं होगी।
  • इस टेक्नोलॉजी को हम आगे बढ़ा रहे हैं।

सीएम ने कहा सबसे निचले स्तर पर दो थाना दिवस और सम्पूर्ण समाधान (तहसील दिवस) का आयोजन सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस दिवसों में आये पीड़ितों की अगर समय के भीतर अच्छा काम कर देंगे तो वह आम नागरिक अच्छे सन्देश लेकर जायेगा। लेकिन पुलिस ऐसा नहीं करती। इससे पुलिस की छवि बेकार हो रही है। अगर उस कमान मैन के साथ पुलिस जिस दिन पीड़ित फरियादी थाना स्तर पर जाता है तो उसका वहीँ समाधान समयबद्ध ढंग से कर लेंगे। सीएम ने कहा कि अगर कोई फरियादी थाना पर जाता है उसे सही से बैठाया नहीं जाता है।

जिस उम्मीद से फरियादी थाना पर जाता है उसे वहां उसे निराशा हाथ लगती है।

कारण यह है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन नहीं करते हैं।

संवेदनशील चेहरे को पुलिस के साथ जोड़ेगे तभी आम नागरिक की संवेदनशीलता आप के साथ जुड़ पायेगी। सीएम ने कहा कि आप लोग फिल्ड में काम करते हैं लेकिन सूचनाएँ मुझे उस कॉमन मैन से मिलती हैं। क्योंकि मैं आम नागरिक से जुड़ा हूँ। सीएम ने कहा कि हम सूचनाओं का एक्सरे करता हूँ। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से अच्छा संवाद करके क्षेत्र की परेशानी दूर करनी होगी। सीएम ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसते हुए जनता में पुलिस की संवेदना समाज के साथ जोड़ने की जरूरत होगी। जब जन समस्याएं थाना स्तर पर निपटेंगी तो आम जन में पुलिस की संवेदना का सन्देश अच्छा जायेगा। टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बेहतर परिणाम दिए जा सकते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें