Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

UP : जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मुख्तार के करीबी मछली कारोबारी की करोड़ो की संपत्ति जब्त

uttarpradesh.org logo

uttarpradesh.org logo

जौनपुर। पुलिस ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के क़रीबी व मछली माफिया रविन्द्र निषाद की करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति समेत उसका बैंक खाता सीज कर दिया है। इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल, दो चार पहिया वाहन व एक बुलेट शामिल है। फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजी  है। जब्त की गई संपत्ति में जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल भी शामिल है जिसकी कीमत 2.90 करोड़ बताई जा रही है।

बीते तीन को एक ट्रक अवैध मछली के साथ पुलिस ने किया था गिरफ़्तार।

आप को बता दे कि पुलिस ने तीन जुलाई की रात में छापेमारी कर जोगियापुर से एक ट्रक अवैध मछली के साथ रवींद्र निषाद और उसके साथी आंध्र प्रदेश निवासी वी नारायण को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में पता चला कि उसके कारोबार का न कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई लाइसेंस सिर्फ मुख्तार की शह पर ही उसने अकूत संपत्ति बनाई है। गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी आय के स्रोत और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी थी।

जब्त की गयी संपत्तियों में 2.90 करोड़ अनुमानित कीमत का निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल भी शामिल।

जब्त की गई संपत्तियों में एक बुलेट बाइक कीमत एक लाख, पांच-पांच लाख कीमत के दो पिकअप, जोगियापुर मोहल्ले में स्थित 55 लाख कीमत का एक मकान,अलावा आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में मौजूद 582082 रुपया, इसी बैंक के चालू खाते में मौजूद 962886 रुपया नकद भी जब्त किया गया है।साथ ही
इसी मोहल्ले में रत्ति द फिशर के नाम से निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल (अनुमानित कीमत 2.90 करोड़) शामिल है।

Related posts

चुनाव नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम!

Dhirendra Singh
9 years ago

पुलिस ने राम गोपाल नाम के युवक पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही

kumar Rahul
8 years ago

वाराणसी: गंगा किनारे किया गया तिरंगा योग शिविर का आयोजन!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version