उत्तर प्रदेश सरकार का सर्वोच्च सम्मान यश भारती सम्मान समारोह 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 21 मार्च को यश भारती सम्मान के पात्र हस्तियों को सम्मानित करेंगे।
- यश भारती पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की गयी
- यह समीक्षा बैठक संस्कृति सचिव अनीता सी. की अध्यक्षता में बापू भवन में हुयी।
- बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यश भारती पुरस्कार वितरण के आयोजन कि व्यवस्था तत्काल की जाये।
- उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का यश भारती सम्मान के लिए चयन किया जा चुका है।
- इस बैठक में विशेष सचिव तुलसीराम, राज्य संग्रहालय के निदेशक डॉ. ए.के.पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अनुराधा गोयल, अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह, कथक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव आदि आदि उपस्थित थे।
- सूत्रों के अनुसार जिन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को यश भारती सम्मान के लिए अब तक गया हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-

- इनमें शायर अनवर जलालपुरी, इतिहासकार इरफान हबीब, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज, फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन, गायिका कमला श्रीवास्तव, कथक नृत्यांगना कुमकुम आदर्श, गजल गायक इकबाल सिद्दीकी, व्यंग्यकार अशोक चक्रधर और गायिका सुरभि रंजन के नाम प्रमुख हैं।
- क्रिकेटर आरपी सिंह, गोपाल चतुर्वेदी को यश भारती मिलेगा, पत्रकार हेमंत शर्मा को भी यश भारती से नवाजा जाएगा।
- प्रोफेसर गिरिजा शंकर, जगवीर सिंह, ब्रिगेडियर टी प्रभाकर, वजीर अहमद खां, नवाज देवबंदी, चक्रेश जैन, नरेंद्र सिंह राणा, डॉ. सुनील जोगी, डॉ. रविकांत, अनवार अहमद, उस्ताद गुलशन भारती, लालजी यादव, डॉ. सुभाष गुप्ता , इमरान प्रतापगढ़ी, सर्वेश यादव, अलीम उल्ला सिद्दीकी, मधुकर त्रिवेदी, सुधा सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, सिंगर अंकित तिवारी, मनु कुमार पाल को भी यश भारती अवार्ड दिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.