Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: सन्दिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला मजदूर का शव।

उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में मजदूर का शव फंदे से लटकता मिला।सुबह मजदूरों के पहुँचने पर हुई जानकारी पर हंगामा मच गया।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने हत्या की आशंका जता हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लाख रुपये नगद और अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये फैक्ट्री प्रशासन द्वारा दिला कर मामलें को रफादफा कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक दही चौकी स्थित सनराइज ओवरसीज गत्ता फैक्ट्री में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी रतिपाल (55) पुत्र स्व. राजाराम गार्ड की नौकरी करता था। शुक्रवार रात को फैक्ट्री में उसकी ड्यूटी थी। इस दौरान उसका शव फैक्ट्री के भीतर लोहे के एंगल से फांसी के फंदे से लटका मिला। शनिवार को कारखाने में काम करने वाले अन्य श्रमिक पहुंचे तो उन्हें वहां रतिपाल का शव फंदे पर लटका मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पूछताछ की सूचना मिलने पर स्वजन भी फैक्ट्री पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में मुआवजे की मांग कर रहे स्वजन की प्रबंधन से वार्ता हुई। दोनों पक्ष चार लाख रुपये मुआवजे की चेक व अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये नकद पर सहमत हुए। दही चौकी प्रभारी प्रेम नारायण सरोज ने बताया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

Input: Sumit

Related posts

आरुषि हत्याकांड: HC आज सुना सकता है रिज़र्व फैसला!

Divyang Dixit
8 years ago

एसएसपी कार्यालय पहुंचा मृत व्यक्ति शिकायत करने, प्रधान के लेटरहैड पर कई व्यक्तियों को किया गया मृत घोषित, 400 गज पुराने मंदिर की प्रॉपर्टी के लिए हुआ सारा खेल, मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई, मंदिर समिति के पदाधिकारी कागजों में मृत घोषित होने के बाद लगा रहे हैं अधिकारियों के दर पर जिंदा होने के लिए चक्कर, एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुगलसराय से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें, 22409 गरीबरथ एक्सप्रेस 10 घंटे लेट, 22811 नई दिल्ली राजधानी 11 घंटे लेट, 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट, 12321 मुंबई मेल 2.30 घंटे लेट, 12333 विभुति एक्सप्रेस 7.30 घंटे लेट, 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 1 घंटे लेट, 12987 सियालदह एक्स 5 घंटे लेट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version