Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: डीएम ने किया मिशन शक्ति अभियान का शुभारम्भ

उन्नाव: प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये शारदीय नवरात्रि से लेकर बासंतिक नवरात्र तक ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय द्वारा संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है,के अनुक्रम में जनपद में 162-बांगरमऊ विधानसभाग उपनिर्वाचन के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ‘

‘मिशन शक्ति’’ अभियान के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर समिति का गठन किये जाने, समस्त विभागों को ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान की कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित कार्ययोजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाने, विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय स्थापित किये जाने एवं प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नामित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनु यादव द्वारा अवगत कराया गया कि ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत माह नवम्बर में ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट’’ थीम पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित कर जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट प्रदान किया जाना है।

जिसके अनुक्रम में डाॅ0 विकास दीक्षित, मनोचिकित्सक, चिकित्सा विभाग उन्नाव द्वारा अपनी सपोर्ट टीम सहित जनपद के नामित विशेषज्ञ परामर्शदाताओं एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के शक्ति योद्वाओं को ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट’’ थीम पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ‘‘मिशन शक्ति’’ की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रत्येक सप्ताह बैठक आहूत किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इनपुट: सुमित

Related posts

बीजेपी की बागी सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा का साथ छोड़ अब थामा कांग्रेस का हाथ

UPORG DESK 1
6 years ago

फिर खाकी हई शर्मसार, रिक्शा चालक को गिराकर पीटा

Sudhir Kumar
8 years ago

श्रावस्ती : स्वास्थ्य विभाग में 6 करोड़ 36 लाख का घोटाला

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version