Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विभूतिखंड और मड़ियांव में बदमाशों ने युवकों को गोली मारी

Two Man Shot by Goons Vibhuti Khand Madiyaon Lucknow

Two Man Shot by Goons Vibhuti Khand Madiyaon Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी आये दिन पुलिस को लगातार चुनौती दिए हुए हैं।ताजा मामला विभूतिखंड और मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। दोनों थाना क्षेत्रों में हमलावरों ने दो युवकों को गोली मारकर सनसनी फैला दी। घटनाओं की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घरवालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटनाओं के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, विभूतिखंड स्थित कसाना बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन चल रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मजदूर राजू, मोतीलाल और रमेश बिल्डिंग में काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक राजू के पेट में गोली जा धंसी, वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटनास्थल पहुंची पुलिस को हमलावर का सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक देर रात तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका था कि गोली लगी है या निर्माण कार्य के दौरान सरिया लगने से मजदूर घायल हो गया। वहीं इंदिरानगर निवासी पेंटर संदीप गौतम (30) को फैजुल्लागंज स्थित जुड़वा मंदिर के पास गोली मार दी गई। गोली उसके आंख में लगी और वह सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इंस्पेक्टर मड़ियांव के मुताबिक संदीप के साथी सुमित ने बताया कि पुरानी रंजिश में संदीप के साथी लवलेश, गोलू, पीयूष समेत अन्य लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर हमलावरों की तलाश कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

बरेली :बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 22 लोगों की मौत!

Mohammad Zahid
8 years ago

संयुक्त मजिस्ट्रेट चंद्र मोहन गर्ग ने आरटीओ ऑफिस में मारा छापा। विभागीय लोंगों द्वारा दलालों के माध्यम से वसूली करने और अन्य शिकायतों के चलते हुई छापेमारी। छापेमारी के दौरान दुकान बंद कर गायब हुए दलाल। दुकानों के ताले तोड़ने पर मिले प्रतिबंधित कागजात, अवैध दुकानों को तुरन्त हटाने के दिए आदेश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

यूपी मोर्चे पर PM मोदी, मगहर के बाद आजमगढ़ में कर सकते हैं रैली

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version