Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नववर्ष 2019 की पूर्व संध्या से बदला रहेगा शहर का यातायात

Traffic Will Change for Two Days in Lucknow

Traffic Will Change for Two Days in Lucknow

नववर्ष 2019 के आगमन को लेकर पूर्व संध्या से दो दिन के लिये हजरतगंज समेत आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन में परिवर्तन किया गया है। हजरतगंज की तरफ आने वाले लोग यातायात परिवर्तन को ही देखकर अपने घर से निकले। एएसपी यातायात ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर हजरतगंज क्षेत्र एवं विभिन्न व्यापारिक संस्थानों, वेव, माल, फन, आइनोक्स, होटल, रेस्टोरेन्ट, पार्क एवं क्लबों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसके कारण आवागमन काफी बढ़ जाता है। जिससे शहर की आवागमन की सुविधाजनक बनाने के लिये यातायात में परिर्वतन किया गया है। दो दिन तक लागू रहेगा। डायवर्जन शाम पांच बजे से रात्रि एक बजे तक लागू रहेगा।

➡महानगर,गोमतीनगर, दैनिक जागरण चौराहा की ओर से आनेवाला यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से सहारागंज माल व चिरैयाझील तिराहे की ओर नही जा सकेगा। यह यातायात सप्रू मार्ग तिराहे से दाहिने डनलप तिराहे से दाहिने सहारागंज तिराहा होते हुए सहारागंज माल पार्किग तक जा सकेगा।
➡सहारागंज तिराहे से कोई भी यातायात डनलप तिराहे ,एसएसपी आवास सप्रूमार्ग तिराहे की ओर की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर सप्रू मार्ग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
➡डनलप तिराहे, एसएसपी आवास से कोई भी यातायात सेण्टफ्रांसिस, बैंक ऑफ इंडिया, अलका तिराहे की ओर नही जा सकेगा।बल्कि यह यातायात सहारागंज, सप्रू मार्ग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
➡हजरतगंज चौराहे से कोई भी यातायात अल्का या मेफेयर होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सप्रूमार्ग तिराहे से डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा से चिरैयाझील, सकंल्प वाटिका होकर जा सकेगा।
➡चारबाग से हजरतगंज होेते हुए परिवर्तन चौक की तरफ जाने वाला यातायात हुसैनगंज चौराहे से ओडियन सिनेमा कैसरबाग होते हुए अपने गतंव्य की ओर जा सकेगा।
➡अलीगंज, कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाला कोई भी यातायात हिन्दीसंस्थान तिराहे के आगे मेफेयर, हजरतगंज चौराहे की ओर नही जासकेगा,

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये हैं वन वे मार्ग[/penci_blockquote]
➡पार्क रोड से हजरतगंज की तरफ यातायात का जाना बन्द रहेगा।
➡नवल किशोर रोड से बैकआफइण्डिया पर यातायात का जाना बन्द रहेगा।
➡सहारागंज तिराहा से डनलप तिराहा की ओर यातायात का जाना बन्द रहेगा।
➡डनलप से अल्का की तरफ यातायात का जाना बन्द रहेगा।
➡सिकन्दर बाग चौराहे से सहारागंज तिराहे की ओर यातायात का जाना बन्द रहेगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री[/penci_blockquote]
➡31 दिसम्बर की रात को नो इन्ट्री का समय रात्रि 11:00 बजे के स्थान पर रात्रि दो बजे रहेगा। नो एंट्री के दौरान शहर के अन्दर कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

शहीद वीर अब्दुल हमीद की उपेक्षा पर सुल्तानपुर में आक्रोश

Mohammad Zahid
8 years ago

पंजाब के सर्राफा कारोबारी से करोड़ों की लूट का मामला, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, आंखों में मिर्च डालकर ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार हुए थे बदमाश, लूटी गई ज्वैलरी ओर अवैध हथियार हुए बरामद, गिरोह का मास्टर माइंड आकिल टेढा फरार, गिरफ्तार बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे है दर्ज, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र से हुई बदमाशों की गिरफ्तारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

भारत बन्द को लेकर प्रशासन अलर्ट जगह जगह पुलिस फोर्स और PAC तैनात, शहर में धारा 144 लागू कर दी गई, जिला अधिकारी और एसएसपी की टीम सोशल मीडिया पर रखेंगी पैनी नजर, हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त होगी कार्यवाही, अराजकता फैलाने वालों से कोई समझौता नहीं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version