Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आलू फेंकने का काम चोर करते हैं : सूर्यप्रताप शाही

Government committed to increase the income farmers of UP

Government committed to increase the income farmers of UP

उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही रविवार को जनपद गाजीपुर में पहुंचे हुए थे और अपने विभाग की उपलब्धियां गिना रहे थे। जब पिछले दिनों किसानों द्वारा आलू सड़क पर फेंकने के मामले के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि आलू केवल लखनऊ में फेंका गया। कन्नौज से चला आठ बोरा आलू यहां गिराया गया। रात के अंधेरे में किसान कभी ये काम नहीं करता है ये काम चोर करते हैं।

जांच में पाया गया कि समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा ये काम किया गया। पांच बार मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें एवं अखिलेश यादव ने पांच साल बहुमत की सरकार चलायी पर समाजवादी पार्टी ने कब किसानों से आलू खरीदा। ये सब पिछली 15 साल की सरकारों की खड़ी की हुई समस्याएं हैं। पिता और पुत्र ने जितनी धान की खरीदारी की उसके दोगुना हम इतने दिन में ही खरीदारी कर चुके हैं।

 

किसानों के 36 हजार करोड़ की ऋण माफी की गयी

छुट्टा पशुओं पर बोलते हुए कहा कि ये आज की समस्या नहीं है हमने अपने पशुओं को छोड़ दिया है। जहां चारा की समस्या है वहाँ हम गो अभयारण्य बनाने जा रहे हैं। ऋण माफी पर बोलते हुए कहा कि ये पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ की ऋण माफी की हो। हमने एक साल के भीतर इस योजना को कारगर ढंग से लागू किया है।

 

सोलर पंप से मिला किसानों को बिजली और डीजल से छुटकारा

वहीं सोलर योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिजली और डीजल से छुटकारा दिलाने 20 हजार सोलर पंप किसानों को दिये गये हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने पूरे पाँच साल में साढ़े पाँच हजार सोलर पंप बांटे थे। 20 हजार सोलर पंप देने से प्रदेश की सींचन व्यवस्था में 2 लाख एकड़ की सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। रासायनिक खादों का इस्तेमाल कम हो इसके लिये पूरे प्रदेश में 98 हजार 7 सौ वर्मीकल्चर यूनिट लगाया जा रहा है और आनलाइन उसकी बुकिंग हो रही है।

Related posts

18 जनसूचना अधिकारियों पर लगा जुर्माना, 4 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, यूपी राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया जुर्माना, एसडीएम हसनपुर अमरोहा पर लगा जुर्माना, डीआईओएस शामली पर 25 हजार जुर्माना, समाज कल्याण अधिकारी मुरादाबाद पर जुर्माना, आरटीआई के तहत सूचना ना देने पर जुर्माना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुक़दमे की पेशी के लिए वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर

Shani Mishra
7 years ago

यूपी सरकार और संघ के बीच तीन दिवसीय बैठक आज से!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version