Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हापुड़: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

Three People Killed Two Injured in Road Accident

Three People Killed Two Injured in Road Accident

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक इनोवा कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मोत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मरने वाली तीनो लोग बदायूं के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात पिलखुवा कोतवाली स्थित नेशनल हाईवे से एक तेज रफ्तार इनोवा कार गुजर रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। इस बीच तेज रफ्तार कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि हादसे में मारे गए तीनों लोग बदायूं के रहने वाले हैं। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

नाबालिक बच्ची का अपहरण, रिश्तेदार ने ही बहला फुसलाकर अपहरण किया, 1 हफ्ते से परेशान परिजन लगा रहे थाने के चक्कर, पुलिस के हाथ खाली नहीं मिला अपहरणकर्ताओं का सुराग, थाना परतापुर क्षेत्र के काशी गांव की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

भारतीय किसान यूनियन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

UP ORG Desk
6 years ago

RT-PCR जांच रिपोर्ट नहीं बल्कि अब ट्रेन में सफर के लिए इसकी पड़ेगी जरूरत! जानें क्या –

Desk
4 years ago
Exit mobile version