Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव में तीन दिन पहले ननिहाल से लापता मासूम की मिली लाश।

बिहार थाना क्षेत्र के दुबाई गाँव में मासूम की हत्या।

उन्नाव। पुलिस की लचर कार्यशैली से जनपद उन्नाव  में अपराध नित नए रिकार्ड तोड़ रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है, जिसका नतीजा है कि उन्नाव जिले में रोज नई घटनाएं सामने आ रही है ताजा मामला उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के दुबाई गाँव का है जहाँ तीन दिन से लापता मासूम की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई, हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

तीन दिन से ननिहाल से गायब था मासूम।

जानकारी के मुताबिक़ उन्नाव जिले  के बिहार थाना क्षेत्र में आज एक नौ वर्षीय मासूम की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। मासूम तीन दिन से गायब बताया जा रहा है मृतक अरु अपने ननिहाल में रह रहा था जहाँ से तीन दिन पूर्व वह गयाब हो गया परिजन तलास करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला, सूचना पर अरु के पिता बुद्धिलाल भी कल दुबाई गाँव पहुँच मासूम की तलाश में जुट गए। आज सुबह पानी की टंकी के पास एक बंद पड़े मकान में अरु की लाश मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।

छानबीन में जुटी पुलिस।

परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने स्क्वाड डॉग व फील्ड यूनिट के साथ मौके की छानबीन शुरू कर दी,अरु के पिता बुद्धिलाल ने बताया कि बेटा अरु रक्षाबंधन में अपनी माँ बिसुना देई के साथ दुबाई गाँव आ गया था, जहाँ तब से वह रह रहा था कल ससुर (मड़ई )ने बताया कि अरु गायब हो गया, जिस पर हम आये थे और अरु की तलास की लेकिन वह नही मिला। आज सूचना मिली कि गाँव के ही एक बंद पड़े मकान में किसी की लाश पड़ी है। देखने पर जिसकी अरु के रूप में पहचान हुई,जिसके बाद तत्काल बिहार पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुँचे सीओ बीघापुर ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर तफ्तीश जारी है हमारी फील्ड यूनिट सुराग इकठ्ठा कर अपराधियों के पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।

इनपुट- सुमित

Related posts

कासगंज हिंसा के लिए ‘पाकिस्तान परस्त’ जिम्मेदार: कलराज मिश्र

Kamal Tiwari
7 years ago

खराब कानून व्यवस्था को लेकर बसपा उतरी सड़कों पर

kumar Rahul
7 years ago

बरेली: रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम को सफल बनाने पहुंचे विधायक पप्पू भरतौल

Shashank
7 years ago
Exit mobile version