Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूरी अर्थव्यवस्था गांवों पर निर्भरः सीएम योगी

The entire economy depends on the villages: CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा आज सुल्तानपुर में है। सीएम सुबह 8.35 बजे पुलिस लाइन पहुंचें। पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम नगर के त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पूरे देश के अंदर गांधी जी के सपनो को साकार करने के पीएम द्वारा एमपी में शुभारम्भ किया जा है। पंचायती राज दिवस पर इस देश के अंदरपंचायतो को देश के विकास की धुरी बना सके ये संकल्प लिया गया था।

बिजली का कनेक्शन फ्री दिया सबको

ये सार्थक हो इसिलिए 2014 में पीएम मोदी ने देश की पंचायतों को विकास की धुरी बनाना प्रारम्भ किया।

देश में 70 फीसदी आबादी गांव में निवास कर रही है। पूरी अर्थव्यवस्था गांव पर निर्भर है।

पंचायतराज से जुड़े सभी को बधाई देता हूँ।

भारत जैसे देश को दुनिया में स्थापित करना है तो गांव का पलायन रोकना पड़ेगा। उन्हें शहर जैसे सुविधाये प्रदान करनी पड़ेंगी।

पीएम ने सीधे खाते में पैसे भेजने कि शुरुआत की। लाभार्थी को सीधे लाभ मिल सके।

पीएम बनने के बाद मोदी जी ने जनधन योजना के तहत खाते खुलवाये।

आज़ादी से 2014 तक जितने नहीं खाते खुले उससे ज्यादा 2014 से बाद से अब तक खुल गए।

जितनी भी योजनाये हम चला रहे है इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ देना हैं तो बैंक में खाता जरुरी है।

इससे 38 करोड़ परिवार लाभान्वित हुये है।

जितनी योजनाये चल रही है उन्हें अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँच सकें।

जिस रसोई गैस के लिए लाठी डंडे खाने पड़ते थे, आज झोपडी में रहने वाले भी उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

बिजली का कनेक्शन फ्री दिया सबको।

विद्युत् वितरण में भेदभाव था, 4 जिलों को बिजली मिलती थी, हमने सही किया।सबको बिजली व्यवस्था की।

एक वर्ष में 8 लाख 85 हज़ार आवास मुहैया कराये।

1 वर्ष के अंदर 40 लाख से ज्यादा शौचलय बनवाये।

37 लाख ऐसे लोग ऐसे थे जो पात्र थे, लेकिन राशन।नहीं मिलता था।

आज नजरिया बदलने की जरुरत है, गांव का विकास होना चाहिये।

पीएम स्किल डेवलपमेंट में 6 लाख लोगो ने नामांकन कराया।

4 लाख लोग पास हुए, 2.5लाख लोगो को हमने एक साल में प्लेसमेंट दिया।

स्कूल चलो अभियान का किया शुरुआत

सीएम योगी ने आज प्रतापगढ़ में स्कूल चलो अभियान का का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी से मिलने के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिखें। वहीं शिक्षकों और आसपास के लोगों ने इस मौके का कैमरे में कैद करने से भी नहीं चुके। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान शुरू हुआ है। आम लोगों की सहभागिता के साथ इस अभियान को चलाया जा रहा है। सरकार ने बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराया। ये एक बड़ा अभियान है, इसे सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं बल्कि आम लोगों की सहभागिता से करना होगा। शिक्षा तरक्की की आधारशिला है। गीता में लिखा है सबसे बड़ा कार्य किसी को ज्ञानवान बनाना है।

ये भी पढ़ेंः 

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों से बौखलाए मंत्री और उठ कर चलते बने

नहीं हो सके नीट परीक्षा में सफल तो रच दी मासूम के अपहरण की साजिश

Related posts

लखनवी अंदाज़ बयां करता लखनऊ का ट्रैफिक कर रहा है बेहाल.

Prashasti Pathak
9 years ago

सीएम योगी कल 4 फरवरी को जायेंगे गोरखपुर, 11:45 से 1:30 बजे तक गोरखपुर विश्विद्यालय के क्रीड़ा संकुल में वयोश्री योजना के अंतर्गत जनपद के 19 ब्लॉकों के 4115 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करेंगे, इनके साथ सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गहलोत भी मौजूद रहेंगे, 1:45 पर दोनों लोग लखनऊ कर लिए प्रस्थान करेंगे।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

महंत राम विलास दास वेदांती का बयान- यूपी समेत 21 राज्यों में भाजपा सरकार, केंद्र में भी भाजपा की सरकार, लेकिन अभी भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ, 2019 तक नहीं हुआ मंदिर निर्माण तो करेंगे आत्मदाह, 2019 में राम नवमी के दिन करेंगे आत्मदाह, हजारों राम भक्तों के साथ करेंगे आत्मदाह, ठीक रामजन्म के समय करेंगे आत्मदाह, राम के नाम पर पैदा हुआ, राम के नाम पर साधु बना, राम के नाम पर कथा करते हैं, और अब राम के नाम पर देंगें जान-वेदांती।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version