गाजीपुर- आचार संहिता की भाजपा ने उड़ाई धज्जियां, नगरपालिका गाजीपुर के प्रत्याशी के नामांकन स्थल तक सैकड़ो की भीड़ बैरेकीटिंग लेकर पहुची.नामांकन रूम में 2 विधायक,1 एमएलसी सहित मानक से अधिक लोग पहुचे. जबकि कल सपा के नामांकन में 5 से ज्यादा होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई लोगो को बार बार कह एसडीएम ने बाहर किया था.
गाजीपुर- आचार संहिता की भाजपा ने उड़ाई धज्जियां
