Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोमती नगर में दरोगा ने जड़ा भाजपा पार्षद को थप्पड़

man found dead, sub inspector slapped BJP parshad

gomtinagar police station

राजधानी के गोमतीनगर इलाके में मंगलवार शाम एक बीजेपी पार्षद और दारोगा आपस में भिड़ गए। पार्षद चौराहे पर लगे लंबे जाम की शिकायत करने पर दारोगा के पास पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस उन्से ही उल्टा भिड़ गई और दरोगा ने सरेराह पार्षद को धमकाते हुये थप्पड़ मार दिया। उनका आरोप है कि वहां खड़े दो उपनिरीक्षकों ने उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही मारपीट की। (sub inspector slapped BJP parshad)

पार्षद के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता किए जाने की सूचना जैसे ही उसके समर्थकों को मिली तो वो सैकड़ो की संख्या में पत्रकारपुरम चौराहे पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। बवाल की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर इंस्पेक्टर व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास शुरु किया। लेकिन नाराज लोग आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। हंगामा बढ़ते देख वहां एसडीएम व कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

भाजपा पार्षद रामकृष्ण यादव के साथ हुआ बवाल

पुलिस के मुताबिक, गोमतीनगर के वार्ड नंबर-45 से रामकृष्ण यादव भाजपा पार्षद हैं। वो मंगलवार शाम बाइक से पत्रकारपुरम चौराहे से गुजर रहे थे। उनके मुताबिक वहां लंबा जाम देखकर वहां पर चेकिंग कर रहे दारोगा सचिन और राहुल के पास पहुंचे। उन्होने चेकिंग के साथ-साथ जाम छुड़ाने की बात कही तो दोनों दारोगा उनसे ही उल्टा भिड़ गए। पार्षद के मुताबिक, इससे नाराज दोनों दारोगाओ ने उनसे अभद्रता की और कॉलर पकड़कर पुलिस चौकी पर ले गए और थप्पड़ मारने के साथ मारपीठ की।

वहीं ऊधर पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन लोगों ने पार्षद से गाड़ी के पेपर मांग लिए थे। जिसकों लेकर वो आग बबूला हो गए और अभद्रता करने के साथ ही अपने समर्थकों को बुलाकर हंगामा करने लगे। फिलहाल वहां पहुंचे विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी को समझाबुझा कर शांत कराया। सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का अश्वासन दिया है। हालांकि लोगो का कहना है कि चौकी के अन्दर ही देर रात इस बाबत मंथन चल रहा था। (sub inspector slapped BJP parshad)

Related posts

सपा पर केशव प्रसाद मौर्य का हमला!

Dhirendra Singh
8 years ago

रायबरेली: शिकायत निस्तारण में अव्वल जिला फर्जी निस्तारण में भी आगे

Shivani Awasthi
7 years ago

लखनऊ की नसों में ‘जहर’ घोलने वाला आरिफ गिरफ्तार, पढि़ए पूरी रिपोर्ट!

Abhishek Tripathi
8 years ago
Exit mobile version