Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला से अश्लील बातें करने के आरोप में दरोगा जी फंसे

Sub Inspector Accused of Molestation of woman MeToo

Sub Inspector Accused of Molestation of woman MeToo

पूरे देश में जहां सोशल मीडिया पर #MeToo को लेकर उबाल है। वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला में एक दरोगा जी भी महिला के आरोपों के बीच फंस गए हैं। दारोगा पर एक अनुसूचित जाति की महिला ने शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। दारोगा पर आरोप है उक्त महिला से आरोपित दारोगा आए दिन केवल फोन पर ही अश्लील बातें या फब्तियां नहीं कसता बल्कि एक रात तो वह 11 बजे उसके घर में भी घुसने की जिद पर अड़ गया। किसी तरह अपनी सुरक्षा कर बच पाई इस महिला ने गांव के लोगों की मदद से उससे अपना पीछा छुड़ाया। महिला ने बीस दिन बाद उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है तो पूरे मामले की जांच सीओ निघासन को सौंपी गई है। इस मामले में एसपी आरएल वर्मा ने कहा कि ये गंभीर मामला है। अगर महिला के आरोप सही हैं तो उक्त दारोगा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच सीओ निघासन को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट आते ही इस मामले में अगली कार्रवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक, तिकुनिया इलाके की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की एक महिला का आरोप है कि वह एक गरीब महिला है और उसका पति रोजी रोटी कमाने बाहर रहता है। यहां गांव में वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेली रहती है। आरोप है कि दो अक्टूबर की रात वह अपने बच्चों के साथ अकेले सो रही थी तभी उसका पड़ोसी बुरी नियत से उसके घर में घुस आया और उससे अश्लील हरकत करने लगा। किसी तरह वह बच्चों की मदद से जान बचाकर गांव में चीखने लगी। अगले दिन शिकायत लेकर वह बेलरायां चौकी गई जहां कोई भी उसकी समस्या दूर करने नहीं आया। अगले दिन वह दोबारा गई और चौकी प्रभारी को पूरी बात बताई। आरोप है कि इस पर चौकी प्रभारी ने उसे अपने कमरे में कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया और उससे अश्लील हरकत करने लगा। उसने महिला का मोबाइल नंबर भी पूछ लिया और रात में उसे फोन करके परेशान करने लगा। महिला का आरोप है कि जब उसने उक्त दारोगा का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया तो दारोगा नंबर बदलकर फोन करने लगा। महिला ने उक्त दारोगा से अपनी इज्जत का खतरा बताते हुए पखवाड़े बाद एसपी की चौखट पर आई और इंसाफ की गुहार लगाई। ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

गर्भवती महिला की मौत के मामले में इन डॉक्टरों को किया गया निलंबित!

Mohammad Zahid
8 years ago

अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंचे डीएम और एसपी, पांटून पुल में ठेकेदार द्वारा वाहनों से वसूली करने की थी शिकायत, पैंटून पुल से बांदा-फतेहपुर के लिए होता है आवागमन, डीएम एसपी के अलावा फतेहपुर जिले के एसडीएम भी जांच करने पहुंचे, बबेरू क्षेत्र के औगासी में बना है यमुना नदी पर पैंटून पुल.

Ashutosh Srivastava
8 years ago

पुलिस की अवैध हिरासत में मासूम, पांच दिन से पुलिस की अवैध हिरासत में बैठा है आठ साल का मासूम, पिता को नही पकड़ने में कामयाब हुई तो मासूम बेटे को बैठाया थाने, पुलिस ने रखी अजीब शर्त पिता को लाओ मासूम को ले जाओ, मासूम को थाने में बैठाकर बेफिक्र हुई खाकी, दबिश देनी भी करी बंदअवैध कटान के मामले में पिता चल रहा है फरार. थाना खरखोदा पुलिस का कारनामा

Desk
7 years ago
Exit mobile version