Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

NH 93 अलीगढ़-आगरा राजमार्ग बना खतरनाक स्टंट शो का अड्डा

खतरनाक स्टंट शो का अड्डा

Stunts Aligarh Agra highway

यूपी के हाथरस जिला में ऑटो चालक स्टंटबाजी कर हादसों को न्यौता दे रहे हैं। ऑटो चालकों की बड़ी लापरवाही के चलते ऑटो से युवको से स्टंट करा रहे हैं। ये खतरनाक स्टंट शो का अड्डा कहीं और नहीं बल्कि कोतवाली सासनी क्षेत्र के NH-93 पर अलीगढ़ से हाथरस की तरफ चल रहे ऑटो (UP 26 T5464) में देखने को मिला। यहां 4-5 युवा लड़के चलती ऑटो में कुछ खतरनाक स्टंट करते नजर आये। जो कभी सड़क छूते और कभी सामने से आ रही गाड़ी के आगे झुक जाते। स्टंट कर रहे युवक पीछे चल रही एक इंडिका गाड़ी चालक के नीचे आने से बच गया। जिसके बाद इंडिका गाड़ी चालक के साथी ने स्टंट कर रहे युवाओं की अपने मोबाइल से वीडियो बनाई। हालांकि ये सब जानकर भी पुलिस अंजान बनी हुई है।

वीडियो में देखिये मौत का खेल

[foogallery id=”167419″]

लखनऊ में भी है खतरनाक स्टंट शो का अड्डा, ये हादसे हैं गवाह

12 दिसम्बर 2012 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास ओवरब्रिज पर रेस करते हुए सफारी पलटी थी जिसमे मंत्री के पुत्र शुभम की दर्दनाक मौत हो गई।

1 जून 2013 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्टंट कर रहे अमन रिजवी (16) की मौत हो गई।

4 जुलाई 2014 को आलमबाग में स्टंट के चक्कर में सचिन बाजपेई (24) की मौत हो गई जबकि उसके साथी विशाल का हाथ उखड़ गया।

11 जुलाई 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के पास बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों ने खिलौना विक्रेता किशोर अग्रवाल (45) को मौत के घाट उतार दिया।

18 जुलाई 2015 को गोमतीनगर के मरीन ड्राइव पर स्टंट करते हुए बाइक सवार सूरज (25) की दर्दनाक मौत हो गई।

30 जुलाई 2014 को समतामूलक चौराहे के पास बाइक पर स्टंट कर रहे अफजाल अहमद (22) की मौत हो गई।

6 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में अम्बेडकर पार्क के सामने स्टंट बाइकर्स ने स्टोर कीपर रामचन्द्र को कुचला दिया था जिसमें वह घायल हो गया था।

23 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के सामने बाइक पर स्टंट के दौरान नरही निवासी विपिन कश्यप (26) की जान चली गयी।

3 सितम्बर 2014 को अलीगंज इलाके में स्टंट कर रहे युवकों ने सुभ्राता को टक्कर मार दी थी जिसमें उसका सिर फट गया था।

17 दिसम्बर 2015 को बाइक पर स्टंट कर रहे स्टंटबाज के चक्कर में 17 वर्षीय शाहरुख उर्फ सैफ की दर्दनाक मौत हो गयी थी।

25 जून 2017 को ईद के मौके पर सुबह से ही जनेश्ववर मिश्र पार्क में भीड़ जुटी थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लड़कियों को देखकर दो स्टंटबाज काल बनकर आ गए। स्टंटबाज हाई स्पीट बाइकों को दौड़ाते हुए लाये इनकी चपेट में आकर मोनी (24), मुस्कान (20) और तालिब (16) की मौत हो गई। जबकि सपना (16) गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

 

Related posts

कांग्रेस सुष्मिता देव की प्रेसवार्ता- सरकार ने महिला सुरक्षा का वादा किया था, UP में जब से बीजेपी सरकार आई है योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं अत्याचार बड़ा है, आज पूरा देश देख रहा प्रधनमंत्री, अमित शाह आज उपवास पर बैठे हैं हम पूछना चाहते हैं क्या आप देश कैसे से चला रहे हैं, उन्नाव प्रकरण पर बोली सुष्मिता, हम सरकार से पूछना चाहेंगे जब लड़की राजनैतिक नेता का नाम ले रही थी तो एफआईआर क्यों दर्ज नही हुई, जब हाईकोर्ट का दबाव बना तब सरकार ने एक्शन लिया, योग होता है उसपर मोदी जी और योगी जी ट्वीट करते हैं लेकिन इस मामले पर कोंई ट्वीट नही किया.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!

Sudhir Kumar
8 years ago

आईएएस प्रदीप शुक्ला ने कोर्ट से लगाई गुहार, 50 लाख जमा करने में बताई असमर्थता!

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version