Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

देवरिया बालिका गृह कांड: सपा करेगी इस घटना के विरोध में मुख्यालय पर प्रदर्शन

SP workers protest against deoria shelter home case

SP workers protest against deoria shelter home case

देवरिया बालिका संरक्षण गृह में बालिकाओं से देह व्यापार कराने के मामले में समाजवादी पार्टी मंगलवार को देवरिया मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में होगा. महिलाओं में उत्पीड़न की घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी  करेगी प्रदर्शन. देवरिया जिले के नारी संरक्षण गृह में महिलाओं में उत्पीड़न की घटना के विरोध में देवरिया में समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. सपा ने घटना की उच्चस्तरीय जांच एवं सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है. 

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं स्वाधार गृह देवरिया की मान्यता को शासन ने स्थगित किया हुआ है। इसके बाद भी संस्था में बालिकाएं, शिशु व महिलाओं को रखा जा रहा था।

रविवार को बालिका गृह से बेतिया बिहार की रहने वाली एक बालिका प्रताड़ना के चलते भाग निकली और पूरे प्रकरण का खुलासा हो गया। इससे पुलिस प्रशासन गंभीर हो गया है और लगातार इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में अपनी जाल बिछाए हुए है।

कम मिले थे बच्चे:

जिला प्रोवेशन अधिकारी का कहना है कि उनके पास महिला व बच्चों को मिलाकर कुल 42 होना चाहिए। रात को मुक्त कराते समय 24 बच्चों को अपने कब्जे में लिया गया। लेकिन देर रात जांच में एक बच्चा उसमें काम करने वाली एक महिला का निकल गया, जिसके चलते उसे वापस कर दिया गया। अभी तक कुल तीन लड़के व 20 महिलाएं मुक्त कराई गई है। अभी भी 19 महिलाओं व बच्चों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही संबंधित संस्था के लोग भी कोई डाटा नहीं दे पा रहे हैं।

देवरिया बालिका गृह कांड:रीता बहुगुणा जोशी का बयान “1-1बच्ची से खुद बात करेंगी.”

मुज़फ्फरनगर: एक कांवड़ राम मंदिर निर्माण के नाम

Related posts

बसपा के पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय का ब्रेन हैमरेज के बाद निधन

Sudhir Kumar
7 years ago

नमामि गंगे जागृति यात्रा के अंतिम दिन स्‍वच्‍छता की अपील

Mohammad Zahid
8 years ago

नौवीं की छात्रा रहस्यमय हालत में लापता, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version