Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी: सपा-बसपा भी कर रही केंद्र के खिलाफ बंदी का समर्थन: प्रियंका चतुर्वेदी

SP-BSP support congress bharat bandh against modi government

SP-BSP support congress bharat bandh against modi government

वाराणसी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगायें हैं. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है। तेल के दाम 100 का आंकड़ा और रुपये की कीमत पर आगे बढ़ने की होड़ मची है.

प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का बयान:

कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर महंगाई, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों और राफेल घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए देश व्यापी आन्दोलन शुरू किया हैं. इसी कड़ी में कल यानी 10 सितंबर को कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यूपीए सरकार में क्रूड ऑयल के दाम 106 रुपये थे, उस समय पर भी महंगाई की मार जानता पर न पड़े इसकी पूरी कोशिश थी।

उन्होंने कहा कि आज 2018 में 73 डॉलर प्रति बैलर है और पेट्रोल 80 रुपये बिक रहा है और डीजल 71 रुपये बिक रहा है।

गैस का दाम हुआ दोगुना:

प्रियंका ने ये भी बताया कि यूपीए सरकार में गैस का दाम 400 था और आज लगभग 800 रुपये हो गया। महिलाओ को घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने Exice ड्यूटी के माध्यक से 11 हजार लाख करोड़ का फायदा कमाया है. कहा कि पेट्रोल पर Exic ड्यूटी में साढ़े चार सौ प्रतिशत का लाभ लिया. वही देश की सुरक्षा निजी दोस्त के चक्कर में आकर एक नई कम्पनी को दे दी है.

भारत बंद का किया आह्वान:

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी अपने मन की बात करते है लेकिन  जन की बात नहीं करते हैं. हमने विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए कल भारत बन्द का आह्वान किया है।

प्रवक्ता ने कहा कि पीएम पहले कहते थे कि वो नसीब वाले है इसलिए तेल के दाम गिर रहे है। लेकिन अब जनता के नसीब से खेल हो रहा है.

राफेल घोटाले पर हमला:

कल सरकार से हम जवाब मांगेंगे:

सपा और बसपा ने भी बंदी का किया समर्थन:

पीएम ने 12 करोड़ नौकरियों का किया था वादा:

नोटबंदी और राफेल सबसे बड़ा घोटाला:

Related posts

उन्नाव-आबकारी विभाग ने 75 लीटर देशी शराब बरामद की

kumar Rahul
8 years ago

बसपा सुप्रीमो की बुलंदशहर और हाथरस में जनसभाएं आज!

Divyang Dixit
8 years ago

थाना चमनगंज में चप्पल के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर, आग को देखकर आसपास के मकान कराए गए खाली, रिहायश इलाके में चल रहा था कारखाना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version