Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राजकीय बाल गृह (बालिका) से एक और संवासिनी फरार

Rajkiya Bal Grah (Balika) Moti Nagar Lucknow

Rajkiya Bal Grah (Balika) Moti Nagar Lucknow

राजकीय बाल गृह (बालिका) मोती नगर में से 15 दिन के भीतर एक और संवादिनी फरार हो गई। वह बाथरूम की छत से दीवार के सहारे फरार हुई और कर्मचारी व अधीक्षिका को भनक तक नहीं लगी। महिला कल्याण निदेशालय के जांच दल ने औपचारिकता पूरी करते हुए निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन फरार समाज नहीं का सुराग नहीं लगा। मामले की तहरीर नाका थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस फरार हुई संवासिनी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे चाइल्ड लाइन की मदद से 3 जनवरी को चारबाग पर 12 साल की संवासिनी को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया था। जिससे बाल गृह कल्याण समिति के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह बालिका मोती नगर में 2 दिन पूर्व आश्रय दिलाया गया था। 2 दिन रहने के बाद रविवार रात वह फरार हो गई।बालिका गृह की अधीक्षिका रीता टांडा को जब इसकी जानकारी लगी तो बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना डीपीओ का पुलिस को दी। रविवार को महिला कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक सर्वेश कुमार पांडेय ने बालिका गृह का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से जानकारी जुटाई। सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि पिछली घटना की तरह फरार हुई संवासिनी 3 जनवरी को चारबाग से लाई गई थी। उसे रेलवे चाइल्ड लाइन ने भिक्षावृत्ति करते पकड़ा था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]4 महीने में 5 संवासिनियां हुई फरार[/penci_blockquote]
राजकीय बालिका गृह से 2018-19 में 4 महीने में 5 बार संवासिनी फरार हो चुकी हैं। इनमें जुलाई माह में दो बाथरूम के रास्ते से फरार हुई। इसके बाद अक्टूबर में एक फरार हो गई। इसके अलावा दिसंबर में एक और अब जनवरी में एक संवासिनी फरार हो गई। बाल कल्याण समिति की सदस्य संगीता शर्मा का आरोप है कि बाल गृह बालिका ने बाथरूम की दीवार की अनदेखी की है। जिससे 22 दिसंबर को फरार हुई संवासिनी की तरह रविवार शाम संवासिनी ने फायदा उठाया और फरार हो गई।बाल कल्याण समिति के मुताबिक, पिछली घटना की जांच के दौरान बाथरूम की दीवार को गिराने की स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसको संज्ञान में नहीं लिया गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की अन्य खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

फर्जी बाबा घोषित किए जाने का मामला, अखाड़ा परिषद ने 2 संतों को किया था घोषित, स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भेजा नोटिस, 11 करोड़ रूपये की मानहानि का नोटिस भेजा, दिल्ली में अपने वकील के माध्यम से भेजा नोटिस, नरेंद्र गिरि, स्वामी हरिगिरि को भेजा नोटिस, महंत राजेंद्र दास को भी भेजा नोटिस, स्वामी चक्रपाणि को फर्जी बाबा घोषित किया था, आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी फर्जी घोषित किया था, बड़ा पंचायती अखाड़े के हेडक्वार्टर में हुई थी बैठक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

महाराष्ट्र के बाद यूपी को अस्थिर करने की कोशिश, हाई अलर्ट जारी

Kamal Tiwari
7 years ago

पोखरे में डूबने से हुई 40 वर्ष की महिला की मौत, 5 बच्चों की माँ थी मृतिका, शव को देख परिजनों में मचा कोहराम, परिजन मौत को मान रहे संदिग्ध, बासगाव छेत्र के वार्ड नंबर 6 का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version