Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दीपावली महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

shrikant-sharma-inaugurated-the-diwali-festival-by-lighting-the-lamp

shrikant-sharma-inaugurated-the-diwali-festival-by-lighting-the-lamp

मथुरा- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दीपावली महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

 

इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्मान पत्र भी वितरित किये. विकास दीपोत्सव के नाम से चलने वाला यह मेला मथुरा के महाविधा मैदान पर 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विकास दीपोत्सव मेले का आज शुभारंभ हुआ है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप विकास दीपोत्सव के कार्यक्रम का सभी नगर निगमों में आज शुभारंभ हुआ है.

आज पंक्ति जो इंसान सबसे पीछे खड़ा है दीपावली के दीपोत्सव कार्यक्रम में उसकी भी सहभागिता हो उसके लिए प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अनुरुप प्रमाण पत्र वितरित किये. यहां इस योजना से यहाँ 19 हजार लोगों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है जिसमें 11 हजार लोगों को किया जा चुका है. आज हम यहां अपने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर रहे हैं. यह बृज भूमि है पंडित दीनदयाल जी की जन्मस्थली है. पंडित दीनदयाल जी का सपना था कि जो व्यक्ति पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा है उसका उत्थान हो, उसके घर में समृद्धि हो, खुशी हो. आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस काम को कर रही है.

Related posts

लखनऊ:- चलती ट्रेन में रेलकर्मियों का होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट ।

Desk
2 years ago

शिक्षक दिवस: शिष्य की डूब रही नाव को पार लगाता है शिक्षक

Sudhir Kumar
7 years ago

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान- CISF की शानदार परेड पर नाज है, हमारी आर्म्ड फोर्स दुनिया में सबसे बड़ी फोर्स, नक्सल और उग्रवादी क्षेत्रों में भी काम किया, CISF ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है, CISF के व्यवहार की सभी तारीफ करते है, CISF तीन मजबूत खंभों पर निर्भर रहता है, साइबर अपराध से भी निपटने की जरूरत है, अपराधी हर समय डाटा हैकिंग में लगे रहते हैं, CISF के काम का और विस्तार की संभावना है, महिलाओं के लिए 33 फीसदी भागीदारी चाहिए. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version