Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, दोनों बदमाशों को लगी गोली

मेरठ। 18 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए मेरठ पुलिस एक्टिव मोड में नज़र आ रही है। इन दिनों मेरठ पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट रही है। इस बार फिर से मेरठ पुलिस ने बदमाशों को धूल चटाई है। बीती देर रात्रि मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के नौचंदी ग्राउंड इलाके के पास शातिर बदमाशों  अर्जुन और रोहित अलीगढ़ के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर गिर गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल अस्पातल में भर्ती कराया गया। पुलिस को पकड़े गए बदमाशो के पास से दो तमंचे, 2 कारतूस, लूट की घटना में इस्तेमाल होने वाली एक पल्सर बाइक बरामद हुई है। फिलहाल उसका मेडिकल अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
मेरठ एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। जिसके बाद पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश को गोली लग गई। जिन्हे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।  एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि ये दोनों शातिर लुटेरे हैं। जिन्होंने मेरठ में बैंक लूट सहित कई घटनाओ को अंजाम दिया। जिनके लिए लगातार क्राइम ब्रांच और थाना नौचंदी पुलिस लगी हुई थी। पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है जिससे लूट की कुछ घटनाओ पर अंकुश लगेगा।

Related posts

कमजोर मोबाईल नेटवर्क से जूझ रहे उपभोक्ता!

Sudhir Kumar
8 years ago

शासकीय कार्यो मे लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही

Desk
3 years ago

गठबंधन रहे या न रहे सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे : लुइस खुर्शीद

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago
Exit mobile version