Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गठबंधन होने पर 50 प्रतिशत सीटों पर लड़ेगी प्रसपा- शिवपाल यादव

shivpal yadav meeting

shivpal yadav meeting

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के दौरे पर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संयोजक का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ ने शिवपाल यादव का फूलों की माला पहनाकर उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए। शिवपाल यादव ने हापुड़ तहसील चौराहे पर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोकसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर खुलकर बात की।

गठबंधन को लेकर बोले शिवपाल यादव :

भतीजे अखिलेश यादव से टकराव होने के बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने मीडिया में हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने हापुड़ में भतीजे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तालमेल की बात कही। उन्होंने कहा कि हमने अपनी अलग पार्टी बना ली है। अगर सपा से गठबंधन होता है तो 50 प्रतिशत सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और गठबंधन नहीं होने की हालत में हम उत्तर प्रदेश की मैनपुरी को छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा पर बोला हमला :

यूपी के शहरों का नाम बदलने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है। व्यवस्था में परिवर्तन करे, तब तो सरकार ठीक है। उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार व्यवस्था में तो कोई बदलाव कर नहीं रही है। इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और महंगाई बढ़ी है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन हत्याएं हो रही है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फ़ैल है। इस सरकार को हम लोग बदलेंगे और व्यवस्था में परिवर्तन करेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

मेट्रोमैन ने की सीएम से मुलाकात, शाम को होगी प्रेस कांफ्रेंस!

Kamal Tiwari
8 years ago

40 लाख लोगों की नागरिकता छीनी गयी: बसपा प्रमुख मायावती

Shivani Awasthi
7 years ago

मेलार्थियो से भरी टैम्पो पल्टी, एक महिला मेलार्थी की मौत एक की हालत नाजुक, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के, गोन्डा-उतरौला रोड पर सिसउ अंदुपुर के पास की घटना, इलाहाबाद के माघ मेले से स्नान कर लौट रहे वाहन के पलटने से मोतीगंज के राजपति की दर्दनाक मौत, कई घायल पुलिस मौके पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version