Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा: पश्चिम प्रांत दौरे पर आज शाह करेंगे लोकसभा चुनाव पर मंथन

Shah 2nd day visit West brij and Kanpur representative meeting

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन हैं. आज शाह पश्चिम, बृज और कानपुर क्षेत्र के लोकसभा संचालन समिति और विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे. 

आगरा दौरा:

आज अमित शाह प्रदेश के आगरा जिले में होंगे. उनके साथ सीएम योगी भी आगरा दौरे पर शामिल होंगे. यहाँ शाह पश्चिम प्रांत की बैठक में हिस्सा लेंगे.

ब्रज, अवध और पश्चिम प्रांत की बैठक आज होनी हैं. बता दें कि इन तीन प्रान्तों में लोकसभा की 39 सीटें हैं। वहीं इन तीनों प्रान्तों में दलितों और पिछड़ा वर्ग के वोट निर्णायक भूमिका में है। इसकी को आधार पर रख ये बैठक आयोजित की गयी हैं.

आज का कार्यक्रम:

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आज आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित होटल उत्कर्ष विलास में ब्रज प्रांत, पश्चिमी और कानपुर (बुंदेलखंड) के विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे. शाम को सूरसदन प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सीएम योगी और शाह सुबह करीब 9.30 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे।

यहां से वे सीधे फतेहाबाद रोड स्थित होटल उत्कर्ष विलास में पहुंचेंगे।

होटल में पहले तीनों प्रांतों के करीब 80 विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद उत्तर प्रदेश लोकसभा समन्वय समिति के 25 पदाधिकारियों के साथ चर्चा होगी।

तीसरी बैठक भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारियों के साथ होगी।

तीनों प्रांतों के करीब 30-30 सदस्य शामिल होंगे।

शाम चार बजे तक यहां बैठकों का दौर चलेगा।

इसके बाद अमित शाह और योगी एमजी रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में पहुंचेंगे।

यहां करीब 4.30 बजे से प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मिशन 2019: पूर्वांचल में कमल खिलाने के लिए मोदी-शाह का यूपी दौरा अहम

दोनों डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद:

आगरा में होने जा रही इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित केंद्र और प्रदेश सरकार के करीब 15 मंत्री भी आएंगे।

मिर्जापुर में रैली: 

गौरतलब हैं कि बीते दिन शाह और सीएम योगी पूर्वांचल प्रांत के दौरे पर थे. इनमे उन्होंने वाराणसी और मिर्जापुर में बैठकें की. वहां 80 विस्तारकों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्हें फोकस में लोकसभा की 41 सीटें थीं।

Related posts

नगर निगम कार्यकारणी उपाध्यक्ष चुनाव में हंगामा चुनाव हुए स्थगित, बसपा पार्षदों का हंगामा जारी, नगर आयुक्त पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप, भाजपा पार्षदों पर पैसे देकर वोट लेने के दबाव का आरोप, बसपा पार्षद बैठे धरने पर, भाजपा पार्षद कमिश्नर से मिल करेंगे शिकायत, हंगामे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एक मुलाकात चुलबुली पर ज़िम्मेदार RJ श्रुति के साथ!

Vasundhra
9 years ago

‘कैशलेस स्कैंडल’ इस शताब्दी का सबसे बड़ा घोटाला है- प्रमोद तिवारी

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version