Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ संपन्न

National Service Scheme concluded (1)

गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अंशुमालि शर्मा (उ.प्र.राज्य सम्पर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, उ.प्र.) डॉ. राकेश द्विवेदी (कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय), प्रबन्धक महोदया रबिन्दर कौर एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कमला बिष्ट उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। स्वयंसेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चारों यूनिट की स्वयंसेविकायें विविध वेशभूषा में शुशोभित थी। जिसमें प्रथम यूनिट की स्वयंसेविकाओं ने अवधी लोकनृत्य पल्लो लटके के नृत्य पर मुख्य अतिथियों का मनमोह लिया।

National Service Scheme concluded (3)

इसी प्रकार द्वितीय यूनिट की स्वयंसेविकाओं ने कनकड़ीया मार के तृतीय यूनिट की संईयां मिले लरकइयां एवं चतुर्थ यूनिट की स्वयंसेविकाओं ने मैंने पायल है छनकाई गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा सामाजिक जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं द्वारा बनायी गयी फैबरिक पेटिन्ग, टाई एण्ड डाई द्वारा निर्मित वस्तुयें, पेपर ज्वैलरी, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट से निर्मित वस्तुएं तथा फल एवं संरक्षण विभाग द्वारा सिखायी गये खाद्य उत्पाद-अचार, मुरब्बा, जैम, जैली, शरबत इत्यादि की प्रदर्शनी का आयोजन भी गया।

200 स्वयंसेविकाओं द्वारा समूह गीत प्रस्तुत हुआ एवं स्वयंसेविकाओं ने 5 कविताये मोहक ढंग से प्रस्तुत किया। पूने के 20 छात्राओं ने यूथ एसचेन्ज सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया उनके साथ प्रो. वैशाली व डॉ. श्रीकान्त NSS Programmer officer भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्धिका रविन्दर कौर ने छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर NSS Programmer officer डॉ. रंजीत कौर, डॉ. शिवानी शुक्ला, डॉ. पूजा सिंह और डॉ. दिव्या प्रजापति को सम्मानित किया।

Related posts

इलाहाबाद- पुलिस ने परीक्षा देते मुन्ना भाई को पकड़ा

kumar Rahul
7 years ago

कमिश्नर आगरा और आईजी रेंज आगरा पहुँचे मथुरा, कलेक्ट्रेट सभागार में ले रहे है अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था का जायजा, डीएम एसएसपी सहित मथुरा के सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक में मौजूद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बुलंदशहर गैंगरेप: पीड़िता ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की FIR दर्ज करने की मांग!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version