Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली गिरने 7 बच्चों की मौत, आधा दर्जन गंभीर

Shahjahanpur: Seven Children Killed From Lightning

Shahjahanpur: Seven Children Killed From Lightning

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कांठ थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने से 7 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चे की दीवार गिरने मौत हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर छह बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। डीएम अमृत त्रिपाठी की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की गई।

घटना जनपद के कांठ कस्बे में समशेरपुर गांव की हैं जहां तेज बारिश के कारण बच्चे पेड़ के नीचे छुप गए थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली पेड़ पर गिर गई। हादसे के वक्त पेड़ के नीचे लगभग 11 बच्चे मौजूद थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर के मुताबिक, शनिवार शाम सदर तहसील क्षेत्र के शमशेरपुर गांव के बच्चे खेत में जानवरों को घास चरा रहे थे। तभी बारिश होने लगी तो बच्चे पेड़ की नीचे बैठ गए। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से सभी बच्चे चपेट में आ गए। यहां 7 बच्चे मौजूद थे, जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इसी गांव के पड़ोस में नबीपुर गांव के कुछ लोग भी खेतों में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई जिसमें 10 वर्षीय वंदना की मौत हो गई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”1″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”title”]

इसी तरह सिकंदरपुर खुर्द गांव के बाहर खेत में काम कर रहे अशोक पर बिजली गिर गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा पुरेना गांव में भारी बारिश की वजह से सात वर्षीय एकता की मौत हो गई। इन घटनाओं में पांच लोग घायल भी हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल में ही देर रात तक मौजूद रहे। एक ही इलाके में 7 लोगों की मौत से कोहराम मच गया। डीएम अमृत त्रिपाठी भी सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। जिलाधिकारी ने मरने वाले बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं, कुरियन गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों मौत हो गई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

वाराणसी: नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Short News
7 years ago

उत्तर प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र 15 मई से होगा शुरू!

Divyang Dixit
8 years ago

लखनऊ: रईसजादों ने कार से कुचलकर कर दी युवक की हत्या

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version