Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुरक्षा गार्डों ने युवक को डंडों से पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

Security Guards Beaten Man Shalimar Gallant Watch CCTV Footage Video

Security Guards Beaten Man Shalimar Gallant Watch CCTV Footage Video

राजधानी लखनऊ में तैनात सुरक्षा गार्डों की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों केजीएमयू में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को गिरा-गिराकर लाठी-डंडों, लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पीटा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले को लोग अभी सही से भूल भी नहीं पाए थे कि महानगर थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्डों की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई। गार्डों ने एक व्यक्ति को डंडो से बेरहमी से पीटा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में दावा है कि ये घटना महानगर थाना क्षेत्र के डंडइया मार्केट स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट की है। यहां एक कार (UP 32 CY 1353) से एक व्यक्ति रात के 23:02:45 बजे सुरक्षाकर्मियों के पास पहुँचती है। कार से पीली टी-शर्ट और हाफ पेंट पहनकर एक व्यक्ति जैसे ही उतरता है। वैसे ही 23:03:05 बजे सुरक्षागार्ड युवक को डंडों से पीटने लगते हैं। सुरक्षाकर्मी युवक को बेरहमी से सुरक्षा गार्ड रूम के पीछे ले जाकर भी पीटते हैं। लेकिन ये घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी।

इसके बाद युवक फिर सुरक्षाकर्मियों के पास आकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि गार्डों ने जिस व्यक्ति की पिटाई की है वो फ्लैट नंबर 101 में रहने वाला दयाकिशन है। गार्डों की पिटाई से पीड़ित बुरी तरह से चोटिल हुआ है। बताया ये भी जा रहा है कि पीड़ित ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग के मुताबिक, घटना 7 दिसंबर 2011 की बताई जा रही है। फिलहाल गार्डों ने उसे क्यों पीटा ये पुलिस की जाँच का विषय है। अगर बात सीसीटीवी रिकार्डिंग की मानी जाये तो शायद सात साल पहले इस अपार्टमेंट का निर्माण ही चल रहा था।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=vwNL5yCgon4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Security-Guards-Beaten-Man-Shalimar-Gallant-Watch-CCTV-Footage-Video.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ सम्मेलन में शामिल होने आये कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता

UP ORG Desk
6 years ago

घर की खुदाई के दौरान चांदी के निकले 100 सिक्के, प्रशासन ने सिक्के लिए कब्जे में, कासिमपुर थाना इलाके के सरेहरी गांव में हो रही थी खुदाई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

CSA विवि: दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version