Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राम जानकी मंदिर के गेट पर फांसी से लटका मिला पुजारी

Priest Baba Premdas Found Hanged on Gate of Ram Janaki Mandir RBL

Priest Baba Premdas Found Hanged on Gate of Ram Janaki Mandir RBL

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में बुधवार सुबह राम जानकी मंदिर के पुजारी का शव गेट के बाहर रस्सी के सहारे लटका मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उतारने नहीं दिया। आक्रोशित ग्रामीण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पेड़ के लठ्ठे बीच रास्ते पर रख आवागमन बंद कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुला ली गई।

सूचना मिलते ही कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए मौनी महाराज अपने लाव-लश्कर से ऊंचाहार पहुंचे। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महाराज की बात सुनने से भी इनकार कर दिया। पुलिस से स्थिति नहीं संभली तो मौके पर रायबरेली के कमिश्नर अनिल गर्ग पहुंचे। करीब चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद कमिश्नर ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। फिलहाल घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। इलाके में तनावपूर्ण शांति कायम है। पूरे क्षेत्र में और पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रायबरेली क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव का है। यहां स्थित राम जानकी मंदिर के गेट पर बुधवार की सुबह पुजारी बाबा प्रेमदास शव रस्सी ले लटकता हुआ मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भूखंड को लेकर पुजारी का काफी अरसे से विवाद चल रहा था। इसके साथ ही मंदिर का महंत बनने को लेकर साथी संतों से भी उनकी अदावत थी। मंदिर के पूर्व महंत बाबा सत्य नारायण दास की मौत पर उन्होंने कुछ लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी लिखाया था। वह लगातार अपनी जान का खतरा बता रहे थे। हाल ही मे उन्होंने दिसंबर महीने में अमेठी के सगरा आश्रम वाले मौनी महाराज को बुलाकर मंदिर की कमान सौपी थी। उसके बाद विवाद बढ़ता गया। ग्रामीणों ने बताया मंदिर के पास काफी बेशकीमती जमीन है। जिसके कारण अक्सर विवाद सामने आता रहा है।

प्रेमदास का शव मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गयी। आसपास के थानों की फोर्स और यूपी 100 की कईं गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश था। पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच में लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे का कमिश्नर अनिल गर्ग ने कहा कि ये घटना काफी दुखद है, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। जमीनी विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जो भी फैसले हैं उनपर डीएम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जो भी दोषी होगा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी पहलुओं पर जाँच की जाएगी। मौके पर पीएसी समेत कई थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल जाँच किये गए 1554 सैम्पल में 32 पॉजीटिव

Desk Reporter
5 years ago

सीएम योगी आदित्यनाथ का इलाहाबाद दौरा आज, दिल्ली से 9.20 बजे सीएम दिल्ली से होंगे रवाना, 10.35 बजे सीएम योगी पहुंचेगे इलाहाबाद, बमरौली एयरपोर्ट से 10.40 बजे जाएंगे माघ मेला, 11.15 पर माघ मेला के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, माघ मेले में क्षेत्रीय बालिका शिविर में करेंगे शिरकत, विद्या भारती के समुत्कर्ष कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जनपद में 20 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 पिकअप वाहनों पर 09 राशि गोवंश को क्रूरतापूर्वक लादकर वध के ले जा रहे, 04 अभियुक्त गिरफ्तार.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version