Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: बस की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

Road Accident 8-year-old girl died from pushed by Bus

Road Accident 8-year-old girl died from pushed by Bus

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासराय जौनपुर मुख्य मार्ग पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आज दोपहर अपने ननिहाल जा रही 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के बाद जौनपुर शाहगंज मार्ग पर जपटापुर के समीप जाम लगा दिया था। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने लोगों को समझा बुझाकर किसी भी तरह रास्ते को खाली कराया।

क्या है मामला:

बता दे यह परिवार क्षेत्र स्थित गुरैनी निवासी राजकुमार रविवार की सुबह अपने पत्नी और 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बाइक से जपटापुर जा रहे थे।

अभी वह बड़उर मोड़ के समीप पहुँचे ही थी कि विपरीत दिशा यानि जौनपुर की तरफ से आ रही बस चालक की लापरवाही से बाइक की टच में आ गया।

जिससे राजकुमार बाइक लेकर असंतुलित हो गया। बाइक पर सवार मासूम भी गिर गई और बस के नीचे चली गई। जहाँ मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

वही बाइक से दूर गिरे माता-पिता भी घायल हो गए। उधर बस चालक बस लेकर मौके से फरार होकर खेतासराय की तरह भागते हुए आ रहा था। तभी घटना की सूचना किसी ने घर वालो को दे दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नाराज़ गुरैनी निवासी ग्रामीणों ने बस को रोक दिया तथा चालक भागने में सफल रहा.

बस पकड़ कर मुख्य मार्ग पर लगा दिया जाम:

सूचना पाकर मौके पर पहुँची खेतासराय व सरायख्वाजा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर किसी तरह मामले को शांत कराया और बस को हिरासत में लेते हुए शव को भी कब्जे में ले लिया।

देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ एकत्र होगई यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Related posts

अलीगढ़: पथ संचलन के दौरान फुल पैंट में दिखे स्वयं सेवक युवक!

Mohammad Zahid
8 years ago

कानपुर देहात: डबल मर्डर केस के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago

बारिश मध्य प्रदेश में, बाढ़ उत्तर प्रदेश में!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version