Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आमरण अनशन कर रही छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्रदेश के इलाहबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में होने वाले सभी इंट्रेंस एग्जाम को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी कराए जाने की मांग कर रहे छात्रों इन दिनों आंदोलन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर छात्र अनशन पर बैठ गए। यूनिवर्सिटी में सभी इंट्रेंस एग्जाम ऑफलाइन भी कराए जाने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों पर सोमवार को पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था जिसके बाद छात्रों ने इसके खिलाफ बुधवार से आमरण अनशन की शुरुआत कर दी, लेकिन यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहुंचने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह और बाकी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Richa

ऋचा और बाकी छात्र गिरफ्तारी का विरोध करने लगे तो पुलिस ने इन्हे घसीटते हुए बलपूर्वक गिरफ्तार किया। महिला छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया और उन्हें घसीटते हुए पुलिस वैन में डाला। अपनी गिरफ्तारी के बाद ऋचा ने एक बार फिर वाइस चांसलर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया है।

एसपी सिटी राजेश यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक है, लिहाजा, शांति भंग के आरोप में सभी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा और बाकी छात्रों ने जमानत लेने से इनकार करते हुए जेल भेजे जाने की मांग की है।

Related posts

सेना के जवानों के माता-पिता पर दबंगों ने ढाया कहर !

Shashank
9 years ago

रायबरेली नरसंहार के विरोध में ‘यूपी रत्न’ का आमरण अनशन!

Kamal Tiwari
8 years ago

‘भ्रष्टाचार का नाम जपना, जनता का माल अपना’ है सपा की नीति – डॉ. चन्द्रमोहन

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version