रामपुर जनपद में आबकारी फुटकर दुकानों की प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रक्रिया [ UP Excise E Lottery in Rampur ] नोडल अधिकारी श्री सुभाष चंद्र शर्मा की उपस्थिति में सफलतापूर्वक पूरी हुई। इस प्रक्रिया से 49.07 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत जिले की 161 देशी मदिरा दुकानें, 60 कंपोजिट दुकानें और 7 मॉडल शॉप का व्यवस्थापन किया गया है।

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने जिलेवार देशी शराब, कंपोजिट, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का आवंटन किया

ई-लॉटरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता [ UP Excise E Lottery in Rampur ]

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। आवंटन की अनंतिम सूची कलेक्ट्रेट कार्यालय और आबकारी विभाग के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। न्यायालय के आदेशानुसार ही दुकानों के आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।

राजस्व प्राप्ति का विवरण [ UP Excise E Lottery in Rampur ]

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न श्रेणियों की दुकानों के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या और प्रोसेसिंग फीस का विवरण निम्नानुसार है:

1. देशी मदिरा दुकानें

  • कुल दुकानें: 161
  • प्राप्त आवेदन: 2703
  • प्रोसेसिंग फीस से राजस्व: ₹11,29,65,000

2. कंपोजिट दुकानें

  • कुल दुकानें: 60
  • प्राप्त आवेदन: 843
  • प्रोसेसिंग फीस से राजस्व: ₹5,23,15,000

3. मॉडल शॉप

  • कुल दुकानें: 07
  • प्राप्त आवेदन: 188
  • प्रोसेसिंग फीस से राजस्व: ₹1,50,40,000
दुकान का प्रकारकुल दुकानेंप्राप्त आवेदनप्रोसेसिंग फीस से राजस्व (₹)
देशी मदिरा दुकानें161270311,29,65,000
कंपोजिट दुकानें608435,23,15,000
मॉडल शॉप071881,50,40,000

आबकारी नीति 2025-26 के अंतर्गत कुल राजस्व [ UP Excise E Lottery in Rampur ]

जनपद में आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 161 देशी मदिरा दुकानें, 60 कंपोजिट दुकानें और 7 मॉडल शॉप के लिए कुल 3,734 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रक्रिया से प्राप्त कुल राजस्व 49.07 करोड़ रुपये रहा, जिसमें:

  • प्रोसेसिंग फीस – ₹18.32 करोड़
  • लाइसेंस फीस – ₹30.75 करोड़

प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • पुलिस अधीक्षक – श्री विद्या सागर मिश्र
  • अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) – श्री हेम सिंह
  • जिला आबकारी अधिकारी – श्री हिम्मत सिंह

जिलाधिकारी का बयान

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कहा:

“जनपद में शराब की दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया नोडल अधिकारी की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हो गई है। इस प्रक्रिया से प्रोसेसिंग फीस और लाइसेंस फीस के रूप में 49.07 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।”

इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रभावी आबकारी नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था, जिससे सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति हो सके और सभी आवंटन पूरी निष्पक्षता के साथ किए जा सकें।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें