अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
संभल से लड़ेंगे रामगोपाल :
2019 के लोकसभा चुनावों में सपा नेता रामगोपाल यादव भी अपनी किस्मत आजमाने की योजना बना रहे हैं। हालाँकि वर्तमान समय में रामगोपाल यादव सपा से राज्यसभा के सांसद हैं। सपा के सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार रामगोपाल ने लोकसभा चुनाव का आवेदन पत्र खरीदा है और संभल से चुनाव लड़ने के लिए वे जल्द ही आवेदन भी करेंगे। सपा नेता रामगोपाल यादव पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं और सपा में राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रमुख महासचिव के पद पर हैं। रामगोपाल यादव को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफी करीबी और विश्वसनीय माना जाता है।
ये भी पढ़ें : अखिलेश के आने के पहले ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन
Pages: 1 2