Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्ववित्त पोषित शुल्क निर्धारण विधेयक का प्रस्ताव लोकसभा में पास

Proposal of self-finance fee fixation bill passed in Lok Sabha

Proposal of self-finance fee fixation bill passed in Lok Sabha

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज लोकसभा की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने निजी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर विधयक लाने की बात की. इन्होने बताया कि यूपी स्ववित्त पोषित शुल्क निर्धारण विधयक का प्रस्ताव लोकसभा में पास हो गया है.

अब निजी स्कूल की मनमानी फीस पर कसेगा शिकंजा:

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में लोकसभा बैठक में दिए प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए दिनेश शर्मा में कहा की निजी स्कूलो में मनमानी फीस को लेकर नियमावली तैयार का प्रस्ताव पास हो गया है, उन्होंने बताया कि यूपी स्ववित्त पोषित शुल्क निर्धारण विधेयक का प्रस्ताव लोकसभा में पास हो गया है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “संभावित शुल्क संगठक में वार्षिक शुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क, विवरण पुस्तिका, प्रवेश शुल्क होगा, बस सुविधा, बोर्डिंग, मेस, टूर जैसे मद वैकैल्पिक शुल्क में आएंगे. उन्होंने बताया, “वैकल्पिक शुल्क जबरन नही लिया जा सकता है.

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली को लेकर दिनेश शर्मा ने बताया की अब स्कूल नये सेशन से 60 दिन पहले वेब साइट पर सभी खर्चों को प्रदर्शित करेंगे. साल भर की फीस एक साथ लेने पर पाबंदी लगेगी. स्कूल सिर्फ त्रैमासिक या अर्धवार्षिक शुल्क ही ले सकते है.

इसके अलावा उन्होंने कहा की अभिभावकों को जूते, मोज़े, यूनिफार्म किसी निर्धारित दुकान से खरीदने को बाध्य नही किया जा सकता है. 5 साल से पहले यूनिफॉर्म नही बदल सकते हैं. उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बनी समिति इन मामलों को देखेगी.

दिनेश शर्मा ने बताया के अभिभावकों की तरफ से मिली शिकायतों के चलते यह अध्यादेश लाया जा रहा है. उन्होंने कहा की निजी स्कूल 12वी तक की एडमिशन फीस बस एक बार ले सकते है. इसके अलावा उन्होंने यह भी चेताया कि जो स्कूल इन नियमो का उलंघन करेंगा उनपर कड़ी की जाएगी. 20 हजार से ज्यादा फीस लेने वाले स्कूल इस कानून के दायरे में आयेंगे.

उत्तर प्रदेश में भी खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं और उपकरण

Related posts

इलाहाबाद- डिलीवरी के दौरान पेट में छोड़ दी कैंची

kumar Rahul
8 years ago

धर्म परिवर्तन, निकाह, तलाक फिर हलाला, पूरनपुर पालिका की पूर्व चेयरमैन का आरोप, रंजीत कौर ने युवक पर कई आरोप लगाए, युवक ने पहले धर्म परिवर्तन कराया फिर निकाह, निकाह के बाद तलाक देकर हलाला कराया, हलाला के बाद से अब शादी करने से इंकार, रंजीत कौर से अब फातिमा नूरी बनी महिला, विरोध करने पर महिला पर जानलेवा हमला, SP में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी महिला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

CBI की टीम कुछ देर में पहुंचेगी दफ्तर, पीड़ित परिवार को लेकर पहुंचेगी दफ्तर, कुछ ही देर में मुख्यालय पहुंचेगी टीम।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version