Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- वृंदावन कुम्भ में आज आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा

मथुरा- वृंदावन कुम्भ में आज आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा

मथुरा- वृंदावन कुम्भ में आज आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा पहुंचे।

मथुरा- वृंदावन कुम्भ में आज आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा पहुंचे। जहां उन्होंने पहले यमुना महारानी का पूजन अर्चन किया और यमुना मैया को दूध चढ़ा कर अभिषेक किया जिसमें विधि विधान से मंत्रो के साथ उनकी पूजा कराई गई। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार ने कुम्भ को भव्य बनाया है वो धन्यबाद के पात्र है और मैं जहां भी कुम्भ होता है वहां जाता हूँ यहां आकर भी मन को बड़ी शांति मिली है। वहीं उन्होंने किसान आंदोलन को खालिस्तानी बताते हुए कहा कि जिस दिन 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर तिरंगे का अपमान हुआ वो बहुत दुःखद था जिसे लोग कहीं कोई बात नही करता है कि आखिर तिरंगे का कोई अपमान कैसे कर सकता है जबकि सबकुछ सामने दिख रहा है मगर कोई कार्यवाही नही हुई है। मगर मैं अपने जबान का और पीएम का जज्बा देखता हूँ कि किसी ने भी इन खालिस्तानियों के आगे सर नही झुकाया और सब किसानो की बात तो करते है मगर तिरंगे के अपमान की आप बात क्यों नही करते है ।मेरे लिए देश और तिरंगा पहले है उसके बाद हम रेत में रेंगने वाले कीड़े मकोड़े की बात है।

Related posts

तस्वीरें: लखनऊ पहुंचे शहीदों के पार्थिव शरीर, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि!

Sudhir Kumar
8 years ago

ईओ और चेयरमैन की करतूत आई सामने, बिना ई टेंडरिंग के करोड़ों रुपए का खरीदा सामान, लाखों रुपए का किया जमकर बंदरबांट, डीएम ने पूरे मामले पर बैठाई जांच, ईओ को सस्पेंड करने के लिए शासन को लिखा पत्र, नगर पंचायत बरियारपुर का मामला।

Ashutosh Srivastava
8 years ago

गांव के दबंगों ने 3 दिन पहले पति और पत्नी को बेरहमी से जमकर पीटा, पीड़ित पति और पत्नी तहरीर देकर लगाई थी न्याय की गुहार, पुलिस अभी तक नहीं किया कोई कार्यवाई, 3 दिन बाद आज पुलिस पीड़ित से कह रही तुम्हे नहीं लगा है कोई चोट नहीं होगा कोई कार्यवाई, जबकि पीड़ित पति और पत्नी को लगा है गम्भीर चोट, इकौना थाना क्षेत्र के बुद्धिपुरवा बैदौरा गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version