Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आम भक्तों के लिए खुले प्रेम मंदिर के पट

आम भक्तों के लिए खुले प्रेम मंदिर के पट

मथुरा- छटीकरा मार्ग वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर के पट भी बुधवार को आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। कोरोना आपदा के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान जगद्गुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित प्रेम मंदिर को भी आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि धर्म नगरी वृंदावन में करीब दो सप्ताह पूर्व से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ खोलने की श्रृंखला शुरू हो जाने से जहां भक्तजन अपने आराध्य के दर्शन कर प्रसन्न थे। वहीं कलात्मक दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखने वाले इस प्रेम मंदिर के खुलने का भी सभी को इंतजार था। आखिरकार बुधवार को वो शुभ घड़ी आ ही गई जब आम भक्तों के लिए इस मंदिर के पट भी खुल गए। करीब साढ़े सात माह बाद मंदिर खुलते ही जहां दर्शनों के लिए आतुर भक्तों का आगमन शुरू हो गया। वहीं कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस बल तैनात रहने के साथ ही मंदिर प्रबंधन द्वारा भी कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग आदि के बाद ही भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश दिया गया। मंदिर में प्रवेश करने के बाद भक्तों ने जहां ठाकुरजी के दर्शन कर स्वयं को धन्य किया। वहीं परिसर में भ्रमण करते हुए मंदिर की अदभुत कलाकृतियों का आनन्द लिया।

Related posts

भाजपा नेता करा रहा नियम विरुद्ध अवैध निर्माण

Sudhir Kumar
7 years ago

कौशाम्बी- रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी

kumar Rahul
8 years ago

वाराणसी: राज्यमंत्री ने जलाभिषेक कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version