Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस: पुलिस भर्ती 2015 में मुन्ना भाइयों के फर्जीवाड़े का खुलासा

Police Recruitment 2015 2 fraud arrested with 81 thousand case

Police Recruitment 2015 2 fraud arrested with 81 thousand case

​​पुलिस भर्ती 2015 में फर्जी कागजात के जरिये नौकरी पाने की फ़िराक में लगे दो मुन्ना भाईयो का हाथरस पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। हाथरस पुलिस द्वारा पकडे गए मुन्ना भाईयो में बर्खास्त सिपाही भी शामिल है। पुलिस ने इन मुन्ना भाईयो का खुलासा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

2015 भर्ती के लिए दस्तावेजों में की फेराफेरी:

हाथरस पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया की साल 2015 में भर्ती एग्जाम था, उसमे हाथरस पुलिस लाइन में डॉक्युमेंट और मेडिकल एग्जामेशन चल रहा है. उसी समय का एक केस हमारे सामने आया है जिसमे अलीगढ़ जिले के गोण्डा थाना के गाँव जयगण में रहने वाले महेंद्र के बेटे दिनेश कुमार ने अलीगढ़ जिले के ही गोण्डा थाना के अंतर्गत आने वाले गाँव मजीपुर सुफकरा के निवासी पन्ना लाल के बेटे भोला उर्फ़ उमेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा: मेरठ में 23 ‘मुन्नाभाई’ को किया STF ने गिरफ्तार

बता दें कि भोला एक बर्खास्त सिपाही है. वहीं दिनेश ने बर्खास्त सिपाही भोला के साथ मिलकर फर्जी कागजात और फर्जी मार्कशीट
​बनवायी और उन कागजो को 2015 में निकली पुलिस भर्ती में इस्तेमाल हुए डॉक्यूमेंट्री और चिकत्सापरीक्षण देने के लिए प्रयास किया।
जब हाथरस पुलिस लाइन में चल रहे मेडिकल एग्जामेशन और डॉक्यूमेंट्री वेरिफिकेशन की गयी तो पकड़ लिया गया। पुलिस ने बर्खास्त सिपाही भोला के पास से पुलिस भर्ती में इस्तेमाल किये गए दिनेश के नाम से सभी फर्जी कागजात और 81 हजार रुपये नगद बरामद भी कर लिए है।
दिनेश की पुलिस भर्ती 2015 में नौकरी लगाने के नाम पर बर्खास्त सिपाही भोला से 5 लाख रुपये में बात हुई थी. उनके बीच 2 लाख रुपये पहले और 3 लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने की बात ​हुई थी। जिसमे दिनेश ने भोला को 2 लाख दे दिए थे।

PCS Mains 2017: दूसरी पाली का पेपर खुलने के बाद आज की परीक्षा रद्द

Related posts

लखनऊ : वीडियो : बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी

Short News Desk
7 years ago

उन्नाव: नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख से माफिया डॉन ने की रंगदारी की मांग

Shivani Awasthi
7 years ago

मंत्री सुरेश खन्ना ने 80 घाट पर 12 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी व फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन को आगमन को लेकर किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश, पीएमओ कार्यालय पर कर रहे है जनसुनवाई.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version