Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

18 साल से फरार चल रहे इनामी लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

police-arrested-prize-robber-who-was-absconding-for-18-years

police-arrested-prize-robber-who-was-absconding-for-18-years

18 साल से फरार चल रहे इनामी लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा- पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ,इसी क्रम में थाना छाता पुलिस द्वारा 18 साल से लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सप्पा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेम शुक्ला निवासी पश्चिम विहार नई दिल्ली के साथ 5 नवंबर 2005 की रात्रि लगभग 1बजे के आसपास जब प्रेम शुक्ला अपने परिजनों के साथ दिल्ली जा रहे थे इसी दौरान nh19 पर बिलौठी के आसपास गाड़ी को रोककर प्रेम शुक्ला व उनके परिजनों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

घटना में शामिल अन्य अभियुक्त गिरफ्तार होकर पहले ही जेल जा चुके हैं ,लेकिन घटना के बाद से ही पकड़ा गया आरोपी फरार चल रहा था.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी छाता के नेतृत्व में थाना छाता की टीम ने एक सराहनीय कार्य किया है .2005 से फरार अपराधी जिसका नाम सप्पा उर्फ सरिया है यह जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश का रहने वाला है और लूट के मामले में 2005 से वांछित चल रहा था उसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह एक लूट के उस केस में वांछित था और लंबे समय से फरार था ,इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Report:- Jay

Related posts

महोबा: भाजपा ने मोहनलाल कुशवाहा को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

Desk
4 months ago

बिजली विभाग के कर्मचारी पर दर्जनभर होमगार्डों ने दिखाई दबंगई, हेमंत यादव नामक बिजली कर्मचारी को होमगार्डों ने बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर पीटा, बिजली कर्मचारी की बाइक एक होमगार्ड के पैर में छू जाने से भड़के थे होमगार्ड, नाराज बिजली कर्मचारियों ने ख़लीलाबाद शहर की पूरी लाइन को काटकर किया हड़ताल, बिजली कर्मचारियों की मांग आरोपी होमगार्डों की गिरफ्तारी के बाद कि चालू करेंगे शहर लाइन, कोतवाली ख़लीलाबाद क्षेत्र के सब स्टेशन टाउन एक का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सुपरटेक बिल्डर को बड़ा झटका, ग्रेनो अथॉरिटी ने 400 फ्लैट, विला किए सीज!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version