Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: ट्रिपल हत्याकांड में 10 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested meerut Triple murder case accused from mumbai

Police arrested meerut Triple murder case accused from mumbai

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सनसनीखेज दुस्साहसिक और ख़ौफ़नाक गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में 10 साल से फरार एक हत्यारोपी को मेरठ पुलिस ने मुंबई से धर दबोचा है। आरोपी पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये इनाम घोषित किया था।

हत्या का आरोपी मुंबई के औरंगाबाद में कपड़े का कारोबार करते हुए पुलिस से बच रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो मोबाइल कॉल के जरिए हत्यारोपी को ट्रेक किया गया और इसके बाद धर दबोचा। जिसके बाद उसे देर रात मेरठ लाया गया.

क्या है मामला:

मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार मोहल्ले में 23 मई 2008 को ट्रिपल मर्डर घटना को अंजाम दिया था। मेरठ कॉलेज के छात्र सुनील ढाका निवासी जागृति विहार, पुनीत गिरी निवासी परीक्षितगढ़ रोड और सुधीर उज्जवल निवासी शिरसली बागपत की हाजी इज़लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी.

इसके बाद तीनों की लाश एक कार में भरकर बागपत के बालैनी गांव के जंगल में हिंडन नदी के किनारे छोड़ दिया गई थी। 24 मई की सुबह इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ।

मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर शहर में आक्रोश के साथ माहौल तनावपूर्ण हो गया था। हत्याकांड के विरोध में शहर के बाजार बंद कर दिए गए थे।

पुलिस ने हाजी इज़लाल व उसके चारों भाइयों को जेल भेजा था। पुलिस ने हाजी इज़लाल समेत 12 लोगों की गिरफ्तारी की थी। वहीं एक आरोपी फरार हो गया था.

जिसका पता 10 साल बाद पुलिस ने लगा कर उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया और मेरठ ले लाये.

Related posts

बदायूं: राजीव गुप्ता लगातार तीसरी बार बने भाजपा जिलाध्यक्ष

Desk
2 months ago

उपचुनाव: 5 में 4 ब्लॉक प्रमुख सीट जीती बीजेपी, सपा को मिली सिर्फ 1

Shashank
7 years ago

उत्तर प्रदेश सरकार में अब होंगे ‘2 मुख्यमंत्री’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version