Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस ने झूठे मुकदमों में फंसा कर मोटी रकम की मांग करने वाली दो युवतियों सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

police-arrested-4-who-implicated-in-false-cases-and-demanded-money

police-arrested-4-who-implicated-in-false-cases-and-demanded-money

पुलिस ने झूठे मुकदमों में फंसा कर मोटी रकम की मांग करने वाली दो युवतियों सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

मथुरा-

जनपद पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने झूठे मुकदमों में फंसा कर मोटी रकम की मांग करने वाली दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवतियों द्वारा हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक फ्लैट किराए पर लिया गया था जब मकान मालिक ने फ्लैट बेच दिया और दोनों युवतियों को फ्लैट खाली करने के लिए कहा तो दोनों युवतियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और षड्यंत्र के तहत फ्लैट मालिक को झूठे रेप के केस में फंसा दिया और राजीनामा करने के लिए 2 साल तक बिना किराया दिए फ्लैट में रहने के लिए और 15 लाख रुपए की मांग की. पुलिस ने बड़ी ही समझदारी से पूरे मामले की जांच की और जांच में पाया कि जिस व्यक्ति पर दोनों युवतियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है वह व्यक्ति बीमार है और वह इस तरह का कृत्य नहीं कर सकता जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों और उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि एक अनिल नागपाल नाम के व्यक्ति हैं, जोकि कृष्णा नगर के रहने वाले हैं, इनका एक फ्लैट हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत है ,जिसको अंजलि और हिना नामक युवतियों को किराए पर दिया था. इन दोनों युवतियों ने फ्लैट किराए पर लिया था और अरुण नामक व्यक्ति ने इन दोनों युवतियों को फ्लैट किराए पर दिलाया था, जो इनका एजेंट भी था और गारंटर भी था. अनिल नागपाल ने अपना फ्लैट बेच दिया और यह सूचना देने के लिए कि वह फ्लैट पर गये और युवतियों को फ्लैट खाली करने के लिए बोला. इस दौरान युवतियों ने जमकर हंगामा काटा और अनिल नागपाल पर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाया और थाना हाईवे पर इनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया. जब पूरे मामले की जांच की गई तो यह पाया गया अनिल नागपाल जो है वह पैरालिसिस के मरीज हैं और दो बार उनको अटैक आ चुका है और उनकी उम्र इतनी ज्यादा है कि उनके द्वारा इस तरह का कोई कृत्य नहीं किया जा सकता. जब विवेचक द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की गई तो यह बात प्रकाश में आई कि अनिल नागपाल से 15 लाख रुपए और 2 साल बिना किराए दिए रहने की मांग की जा रही थी, अगर बात मान ली जाती तो 164 के बयान में दोनों युवतियां अपने बयान बदल लेती. इस मामले में पुलिस ने काम किया और दोनों युवतियों को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Report:- Jay

Related posts

प्रतापगढ़-एआरटीओ आफिस में घुस लोगो ने किया हंगामा

kumar Rahul
7 years ago

MP में सरकार को समर्थन दे रही बसपा ने समर्थन वापस लेने की दी धमकी

UPORG DESK 1
6 years ago

अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,चोरी की दो बाइक बरामद

Desk
4 years ago
Exit mobile version