Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: हम उद्योगपतियों के साथ खड़े होने से नहीं डरते- PM मोदी

pm-modi-live groundbreaking-ceremony talk about investors

pm-modi-live groundbreaking-ceremony talk about investors

आज उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा ही एतिहासिक दिन हैं. आज प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश हुआ है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके केन्द्रीय मंत्री और सीएम योगी सहित उनके मंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश के बड़े उद्योगपति लखनऊ आये हैं वहीं इन्वेस्टर्स समित में जिन निवेशों के साथ एम्ओयू साइन होना था वे भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. 

पीएम मोदी का सम्बोधन:

योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से संपर्क बनाए रखा और निवेश के लिए माहौल तैयार किया।

इसके लिए तमाम तरह की सुविधाएं शुरू की गईं और कार्य संस्कृति को बदला

आज का यह आयोजन उत्तर प्रदेश पर बढ़ते भरोसे, उत्साह व विकास का प्रतीक है।

मुझे उम्मीद है कि जिस स्पीड से आप आगे बढ़ रहे हैं, उससे एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

नीयत साफ हो तो परिणाम दिखता है:

जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो परिणाम दिखता है।

महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था लेकिन उनको बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई है, क्योंकि उनकी नीयत साफ थी.

हम उद्योगपतियों के साथ खड़े होने से नहीं डरते.

पहले लोग उद्योगपतियों के पास नहीं जाते थे.

अमर सिंह को तो पूरा हाल पता है.

हम एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहते हैं जिसमें कोई दुर्भावना व भेदभाव न हो, मतलब सबका साथ सबका विकास ।

डिजिटल इंडिया अभियान आज व्यापक भूमिका निभा रहा है.

आज आज डिजिटल इंडिया डिजिटल लेनदेन का जो भी प्रसार हो रहा है उसके पीछे सस्ते होते मोबाइल फोन भी एक कारण है.

मोबाइल फोन इसलिए सस्ते हुए क्योंकि अब भारत में भी मोबाइल का निर्माण होने लगा है.

आज हम दुनिया में मोबाइल बनाने की प्रतिस्पर्धा में हम दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उत्तर प्रदेश उसमें सबसे बड़ा काम कर रही हैं.

Live: यूपी के कोने कोने में परिवर्तन आएगा- PM मोदी

Related posts

सुल्तानपुर: मंहगाई को लेकर सपा का प्रदर्शन

Desk
5 years ago

लखनऊ में बनेंगे चार नए बिजली घर

kumar Rahul
8 years ago

शनिवार को सांसद व विधयाक की लड़ाई में भाजपा दिखी सख्त, दोनो की लड़ाई में महोली बिधायक के दो गनरों पर गिरी गाज, हुए लाइन हाजिर, दोनो गनरों पर अभद्रता करने का लगया गया आरोप दोनो जिले के जिलाध्यक्ष से मांगी रिपोर्ट, सीतापुर जिला अध्यक्ष ने भेजी रिपोर्ट, लखीमपुर जिला अध्यक्ष आज प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखेगे अपनी बात।

Ashutosh Srivastava
8 years ago
Exit mobile version