Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पीएम मोदी ने वाराणसी में किया 3300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

PM Modi laid the foundation stone of 3300 crores plan in Varanasi

पीएम मोदी ने वाराणसी में किया 3300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

जैसे जैसे  चुनाव नजदीक आते है सभी राजनैतिक पार्टियाँ रैलियों के माध्यम से अपना अपना दम खम दिखाने के लिए मैदान में जुट गई यही उसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डीएलडब्लयू से देश को विशिष्ट रेल इंजन की सौगात देने के बाद संत रविदास मंदिर में जाकर दर्शन पूजन भी किया।

आतंकी हमले में शहीद काशी के वीर सपूत रमेश यादव को श्रद्धांजलि देता हूं: पीएम मोदी

सबसे पहले मैं पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद काशी के वीर सपूत रमेश यादव को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके साथ काशी की जनता है। प्रतिनिधि होने के नाते आप सभी की भावनाओं का भी प्रतिनिधि हूं। अपनी जान न्योछावर करने वालों का कर्ज हमेशा रहेगा। उनका कर्ज चुकाने के लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगे से और आपसे आशिर्वाद मांगने आया हूं। स्वावलंबन के प्रतीक छत्रपति महराज की जयंती भी है।

डीरेका, सीर, बीएचयू में परियोजनाओं का किया शिलान्यास

डीरेका, सीर, बीएचयू में परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। यहां भी सामान्य नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। इसकी सभी को बधाई। काशी को नए भारत का नई उर्जा का केंद्र बनाने में हम सफल हुए हैं। ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला जो डीजल से चलता था अब बिजली से चलेगा। अब नए इंजन की ताकत भी डबल हो जाएगी। यह काम डीरेका में पहली बार हुआ है। पूरी दुनिया में ऐसा प्रयोग पहली बार हुआ।

ईमानदारो के साथ हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी: पीएम मोदी

ईमानदारी से जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी। हम सभी भाग्यशाली हैं, जिन्हें गुरुओं, संतो और ऋषियों-मुनियों का मार्गदर्शन मिला। गुरुओं का ये ज्ञान और महान परम्परा ऐसे ही हमारी पीढ़ियों को रास्ता दिखाती रहे, इसके लिए भी हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। साथ ही पीएम ने कहा कि, बेनामी संपत्ति और कालेधन के खिलाफ हमारी लड़ाई और नोटबंदी से दूरगामी नतीजे निकले हैं।  उ

दशकों बाद ही सही मगर देश को विश्व स्तर की ट्रेन मिली

दशकों बाद ही सही मगर देश को विश्व स्तर की ट्रेन मिली है। इसका कुछ लोगों की ओर से मजाक बनाया गया है। लोग आहत हैं। मजाक उडाने की मानसिकता से देश के नागरिक नौजवान को सतर्क रहने की जरूरत है। बताइए वंदे भारत बनाने वाले इंजीनियरों से हमारा माथा ऊंचा हो रहा है। उनका अपमान करना उचित है क्या। क्या ऐसे मजाक उड़ाने वालों को माफ किया जा सकता है। उनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

शरद यादव ने कहा, ‘कश्मीर में कर्फ्यू केंद्र और राज्य सरकार की लचर नीतियों का परिणाम’!

Divyang Dixit
9 years ago

मड़ियांव में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार!

Sudhir Kumar
8 years ago

जेल में रात भर करवटें बदलते रहे पति और ससुर, तीन तलाक पर SC गई थी अतिया!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version