Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

PM मोदी ने 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखी नींव

pm-modi-inaugurates-60-thousand-crore-rupees project

pm-modi-inaugurates-60-thousand-crore-rupees project

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के सबसे बड़े निवेश के साथ 60 हजार करोड़ की लागत की 81 परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी लखनऊ में निवेश की 60 हजार करोड़ से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा समेत कई उद्योगपति मौजूद हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री 28 जुलाई को भी लखनऊ में ही थे, उन्होंने 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और वह शाम को दिल्ली वापस लौट गए थे। आज पीएम मोदी फिर प्रदेशवासियों को सौगात देने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं।

81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास:

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि इन दिनों मुझ पर एक इल्जाम लगता है कि मैं चौकीदार नहीं ‘भागीदार’ हूं। ये इल्जाम मेरे लिए एक ईनाम है। मुझे गर्व है कि मैं देश के गरीबों, महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश की रक्षा करने वाले जवानों के दुख-दर्द का भागीदार हूं।बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि वो चौकीदार नहीं भागीदार हैं।

पीएम मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की तीन अहम योजनाओं स्मार्ट सिटी, अमृत व प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके प्रदेश की पूर्व सपा सरकार पर भी हमले किए। उन्होंने कहा कि हमने तो वो वक्त भी देखा है जब केंद्र सरकार राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन देना चाहती थी लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार की तरफ से ध्यान ही नहीं दिया जाता था। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि पिछली सरकार में गरीबों के लिए घर इसलिए नहीं बन सके क्योंकि उन्हें अपना बंगला सजाने-संवारने से फुर्सत नहीं मिली।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के प्रारम्भ में कहा कि मैं यहीं का सांसद हूं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और कहा कि आज जो भी लखनऊ दिखाई दे रहा है वो अटल जी का ही विजन है। उनकी कोशिश से ही मेट्रो रेल का सपना धरातल पर उतर सका।

Related posts

सहारनपुर में दोबारा बड़ी हिंसा की तैयारी, पांच ऑडियो हुए वायरल!

Abhishek Tripathi
8 years ago

आउटर रिंग रोड पर 400 टन वजनी पुल का गाटर गिरा, दो मजदूर घायल

Sudhir Kumar
7 years ago

कॉलेज के पूर्व सदस्यों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

kumar Rahul
8 years ago
Exit mobile version