Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

NRI के ई-मेल के बाद ‘यूपी पुलिस’ ने उठाया सराहनीय कदम

लखनऊ: अजीत कुमार राय नामक एक शख्स जो कि मलेशिया में रहता है, उसने एक पत्र लिखकर गाजीपुर एसपी को सूचित किया, ‘ मेरे परिवार के सदस्यों को कुछ लोग मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं। मेरे माता-पिता बूढ़े हैं और मैं गाजीपुर से दूर मलेशिया में हूँ। उपद्रव मचाते हुए कुछ लोगों ने घर के आस-पास की जमीन पर कब्ज़ा जमा लिया है और अपशब्दों के अलावा बार-बार धमकी दे रहे हैं। मानसिक और आर्थिक दोनों परिस्थितियों से जूझते परिवार को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। ‘

आगे अजीत ने पत्र में लिखा कि, ‘ आप स्वयं इस मामले की जाँच कीजिये और मेरे परिवार को जरुरी सुरक्षा प्रदान कीजिये ताकि मेरे परिवार के सदस्यों को कोई क्षति ना पहुंचे। उन उत्पाती लोगों के खिलाफ आप कड़ी कार्यवाही कीजिये।’

पत्र में अजीत ने अपने घर के पते के अलावा फ़ोन नंबर भी दिया और इस मामले में जल्दी ही कार्यवाही करने की अपील की। साथ ही पत्र में आरोपियों के नाम भी लिखे थे।

 

15 May 2016

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी गाजीपुर ने नजदीकी थाना प्रभारी से संपर्क करके पूरे मामले की छानबीन कराई और याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को देखते हुए नामित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

 

एसपी गाजीपुर ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा हर हाल में की जानी चाहिए और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के इस त्वरित कार्यवाही के बाद पुरे क्षेत्र में पुलिस के इस मामले में दखल की सराहना की जा रही है।

Related posts

पूर्व उप आवास आयुक्त वीके चौधरी को 300 करोड़ के घोटाले में मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP ORG DESK
7 years ago

बुक्कल को लेकर विधानपरिषद में ‘दंगल’!

Kamal Tiwari
8 years ago

फूलपुर उपचुनाव में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने चायल तहसील के मनौरी गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए घर-घर जा कर मांगा वोट। साथ मे कई पूर्व विधायक मौजूद रहे। सपा के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version