Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं नरेश अग्रवाल के विधायक पुत्र नितिन अग्रवाल

yogi government

योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की सुगबुगाहट के बीच उत्तर प्रदेश की सियासी धड़कन जोर से सुनाई दे रही है। आगामी लोकसभा चुनावों के पहले योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होना है जिसमें निश्चित तौर पर जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा। इसमें ओबीसी नेताओं के दावेदारी पार्टी में सर्वाधिक चर्चा हो रही है। कई दिग्गज नेताओं के समायोजन ने पार्टी की अंदरुनी सियासत का पारा चढ़ा दिया है। इसके अलावा एक सपा विधायक और वर्तमान में भाजपा ज्वाइन कर चुके नेता के भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है।

नितिन अग्रवाल बन सकते हैं मंत्री :

राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने अपने बागी तेवर दिखाए थे। अब भाजपा ने भी उन्हें रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। सियासी गलियारों में खबरें चल रही हैं कि सपा के पूर्व नेता और वर्तमान में भाजपा में शामिल नरेश अग्रवाल के बेटे व हरदोई सदर से सपा के टिकट पर विधायक बने नितिन अग्रवाल को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा की सदस्यता ली थी। इसके पहले सपा से राज्यसभा का टिकट काटे जाने से नाराज उनके पिता नरेश अग्रवाल ने बीजेपी में शामिल हो गये थे।

संगठन मंत्री से हो चुकी है मीटिंग :

चर्चा है कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद हरदोई पहुंचे सदर विधायक नितिन को प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बैठक के लिए लखनऊ बुलाया था। इस बैठक में नितिन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में जगह देने पर चर्चा हुई। इस बीच अटकलें तेज हैं कि योगी सरकार के होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में नितिन अग्रवाल को मंत्री पद दिया जा सकता है। नितिन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें और उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर है। नितिन अग्रवाल इसके पहले अखिलेश सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में भाजपा ज्वाइन करने के बाद भी वे अभी सपा के विधायक हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

बैंगलूर में तैनात ASC के जवान पंकज यादव हुए शहीद। उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र का मूल निवासी था पंकज, गांव में शव पहुचने पर मचा कोहराम, जिले के आलाधिकारी और सत्ता का कोई भी विधायक, मंत्री न पहुंचने पर ग्रामीणों व परिजनों में रोष, गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले अनिल सिंह जिनको मुख्यमंत्री के द्वारा y स्तर की सुरक्षा मिली वो भी अपने छेत्र में नही इस शहीद के घर पहुँचे, शव को अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ: यूपी के सभी जिलों के सुधार गृहों की 12 घंटों में रिपोर्ट तलब

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ: रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत 8 घायल

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version