- पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर कल आएगा राजधानी लखनऊ.
- कल दोपहर 12 बजे दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट एयर एम्बूलेंस के जरिए लाया जाएगा एनडी तिवारी का पार्थिक शरीर।
- एयरपोर्ट पर सीएम योगी और उनके मंत्रीगण पार्थिव शरीर की करेंगे अगवानी.
- विधानभवन तक लाया जायेगा एनडी तिवारी को।
- विधानभवन में दोपहर 1 से 3 बजे तक पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
- जहां विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित और विधान परिषद सभापति रमेश यादव समेत तमाम गणमान्य लोग होंगे मौजूद.
- देंगे पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि।
- उसके बाद यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बल्देव औलख एयर एम्बूलेंस के जरिए ही उनका पार्थिव शरीर लेकर जाएंगे उत्तराखंड ।
एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर आएगा लखनऊ, सीएम संग मंत्री देंगे श्रद्धांजली

ND Tiwari dead body will came tomorrow minister pay tribute