Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एनसीसी का स्थापना दिवस 2018 : राज्यपाल ने मार्च पास्ट का किया स्वागत

NCC Foundation Day 2018 Governor Welcomes March Past

NCC Foundation Day 2018 Governor Welcomes March Past

पूरे देश में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने 27 नवंबर 2018 को अपना 71 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनसीसी का स्थापना दिवस समारोह गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से राज्यपाल राम नाइक मौजूद रहे। जल, थल और वायु एनसीसी की टुकड़ियां लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही थी। कैडेटों के बूटों की गूंज सभी का हौसला बढ़ा रही थी। मार्च पास्ट का राज्यपाल राम नाइक ने अभिवादन स्वीकार किया। एनसीसी दिवस में कैडेटों का आकर्षक ड्रील देखने को मिला। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। NCC के स्थापना दिवस में राष्ट्रीय एकता की मिशाल देखने को मिली। इस अद्भुत पल को रंग बिरंगी पोशाक पहने बच्चों ने सेल्फी लेकर अपने कैमरे में कैद किया। एनसीसी के स्थापना दिवस पर गोमती रिवर फ्रंट की छटा देखने को मिल रही थी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=qQZYLyWIeY0&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/11/WhatsApp-Image-2018-11-27-at-12.08.26.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

राज्यपाल राम नाइक ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट कोर एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। जो देश के नागरिकों को संवारने, उनमें देश-प्रेम की भावना जागृत करने तथा विशेष परिस्थति में देश की रक्षा करने का काम करता है। स्वतंत्रता के बाद देश के नौजवानों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के लिए वर्ष 1948 के नवम्बर माह में इसकी स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की अंतिम रक्षा पंक्ति है। युवकों में अनुशासन एवं जीवन के मूल्यों की स्थापना में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह भारत की सशक्त सेना की पौधशाला है। जहां देश के नौजवानों को ट्रेनिंग देकर देश की रक्षा के योग्य बनाया जाता है। नौजवानों को इसमें पूर्ण रूचि दिखानी चाहिए ताकि देश महफूज रह सके। इस अवसर पर एनसीसी के सभी एएनओ, कर्मचारी, शिक्षक व छात्र मौजूद थे। इस छण को सभी ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया।

Photo and Video Credit : Suraj Kumar

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद छात्रा को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ ख़ुलासा

Bharat Sharma
7 years ago

हरदोई: तार चोरी के दौरान करंट लगने से हुई थी युवक की मौत,हुआ खुलासा

Desk
4 years ago

सहारनपुर:-इमरान मसूद की बसपा से निष्कासन की कार्यवाही पर आई प्रतिक्रिया

Desk
2 years ago
Exit mobile version