Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पार्टी से निकाले जाने के बाद लखनऊ पुलिस को याद आये नसीमुद्दीन!

nasimuddin siddiqui

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया गया. सतीश मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये कहा था कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप हैं और उनके खिलाफ कई लोगों की शिकायतें हैं कि चुनाव के दौरान उन्होंने हेरफेर किया था.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से निकाले जाने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला और मायावती पर 50 करोड़ रूपये मांगने का आरोप भी लगाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मायावती ने उन्हें जान से मरवाने की कोशिश की और आगे भी ऐसा कर सकती हैं.

स्वाति सिंह मामले में हुई पूछताछ:

लेकिन इसी बीच नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मुसीबतें तब बढ़ गईं जब लखनऊ पुलिस ने स्वाति सिंह मामले में उन्हें पूछताछ के लिए हज़रतगंज कोतवाली बुलाया. साइबर सेल की टीम ने भी नसीमुद्दीन सिद्दीकी से स्वाति सिंह मामले में पूछताछ की. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कोतवाली से निकलने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की और उन्होंने कहा कि उनके नमाज पढ़ने का वक्त हो गया है.

लखनऊ पुलिस को अचानक याद आये नसीमुद्दीन:

बहरहाल, कुछ ऐसी बातें हैं जो नसीमुद्दीन सिद्दीकी से जुड़े इस मामले में निकलकर सामने आई हैं. जबतक नसीमुद्दीन सिद्दीकी पार्टी में थे तबतक लखनऊ पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही थी और अब जबकि उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है उसके दो दिन बाद ही उन्होंने नसीमुद्दीन को कोतवाली बुला लिया और स्वाति सिंह केस में पूछताछ की है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या लखनऊ पुलिस पहले इस मामले में अनभिग्य थी या फिर किसी प्रकार के दबाव में नसीमुद्दीन पर हाथ डालने में संकोच कर रही थी. और फिर अब अचानक की गई ये कार्रवाई क्या स्वत: संज्ञान है या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक दबाव है?

Related posts

एटीएम में भी नोटों को किल्लत, लोग पेसो के लिए तरसे, मथुरा की बैंको को करेंसी चेसो से पैसा न मिलने के चलते एटीएम में पैसे की बड़ी किल्लत, ग्राहक पैसों के लिए तरसे, आला अधिकारियों ने नगदी को लेकर झड़ा पल्ला, आधा दर्जन के करीब बैंको में पैसे का संकट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

संदिग्ध परस्थितियों में महिला ने लगाई आग, जिला अस्पताल में भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी किया गया रेफर, शिव प्रसाद गुप्त राजकीय जिला चिकित्सालय वाराणसी में इलाज के दौरान मौत, घटना करमा थाना क्षेत्र के तियरा शिवदत्त की।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के विरोध में कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version