Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस के डर से बलात्कार पीड़ित मुस्लिम परिवार ने मंदिर में ली शरण

Muslim family suffering rape Took refuge in temple due to fear of police

Muslim family suffering rape Took refuge in temple due to fear of police

बलात्कार और महिला शोषण नियंत्रण के सरकार लाख दावे करे लेकिन किशोरियां न घर मे सुरक्षित हैं और न दहलीज के बाहर। पुलिस अक्सर बलात्कार के आरोपियों के पक्ष में खड़ी नजर आती है और ऐसे मामलों को दबाने की हर सम्भव कोशिश करती है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जिला के एक गांव के ईट भट्ठे का है। यहां एक भट्ठा मजदूर ने जब मजदूरी का पैसा मांगा तो दबंगों ने उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर उसके साथ रेप किया। आरोप है कि जब भाई ने अपनी बहन को उठाकर ले जाने का विरोध किया तो दबंगों ने पीड़िता के छोटे भाई को पीटकर उसकी गले की हड्डी तोड़ दी थी। फिलहाल पुलिस की बेरूखी और दबंग आरोपियों से भयभीत मुस्लिम परिवार पास के ही एक मंदिर में शरण लिये हुए है।

जानकारी के मुताबिक, मामला ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां भट्ठे में मजदूरी कर रहे एक मुस्लिम परिवार की 14 साल की बेटी को भट्ठे के ठेकेदार का बेटा अपने चार साथियों के साथ रात के साथ उस समय झोपड़ी से उठा ले गया जब वह सो रही थी। पीड़िता की माने तो अपने घर ले जाकर ठेकेदार पुत्र ने उसके साथ बलात्कार किया। इधर बेटी के गायब होते ही परिवार मे हड़कम्प मच गया और जब पता चला चला तो भट्ठा मालिक ने ठेकेदार पर दबाव बनाकर किसी तरह बेटी को वापस कराया। बेटी द्वारा जब अपने साथ हुये बलात्कार की बात बतायी तो परिजन उसे लेकर थाने गये और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

पीड़िता के पिता की माने तो पुलिस ने सादे कागज पर दस्तखत करा लिये और थाने से भगा दिया। पीड़ित परिवार को पुलिस तक जाने और कार्यवाही कराने के प्रयास के चलते दबंगों ने अब गांव में रहना दूभर कर दिया है। मजबूरन दहशतजदा परिवार शहर के एक मंदिर में शरण लिये हुए है। मामले में जहां पुलिस की बेरूखी निराश करने वाली है वहीं पुजारी द्वारा मुस्लिम परिवार को शरण देकर उसकी सुरक्षा और खानपान की सुविधा देना समाज में इन्सानियत का संदेश देने वाली है।

दबंगों की दहशत के कारण इस पूरे परिवार ने गांव को छोड़ दिया है। अब यह परिवार शहर के मंदिर में शरण लिए हुए है। उनके डर के कारण परिवार के सभी सदस्‍य गांव छोड़कर शहर के एक मंदिर में रह रहे हैं। इस मामले में एसपी राहुल राज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मजदूरी करने वाले परिवार को सुरक्षा प्रदान की जायेगी। इसमें जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- वेश्यावृत्ति करने से मना करने पर पति ने पत्नी को सिर के बाल काटकर कर दिया गंजा

ये भी पढ़ें- किशोरी से गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो, हत्या करने ले जा रहे थे कूदकर बचाई जान

ये भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कैंट में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी को पुलिस ने पीटा फिर लॉकअप में डाला

ये भी पढ़ें- एसएसपी दीपक कुमार ने 11 थाना प्रभारी और 34 उप निरीक्षकों के किये तबादले

ये भी पढ़ें- पिकनिक स्पॉट जंगल में किशोरी से गैंगरेप: पशु प्रेमियों की सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से भाजपा विधायक गनर सहित घायल

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Related posts

सिपाही और डॉक्टर से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 3 शातिर बदमांश गिरफ्तार, 3 तमंचा व लूट का माल बरामद, थाना भोगांव इलाके में दिया था घटना को अंजाम.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

उबर कैब कंपनी का बड़ा गोरखधंधा, स्कीम के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी, कैब ऑपरेटर और ग्राहक दोनों को ठग रहे, सॉफ्टवेयर में हेराफेरी से कर रहे लूट, गलत बिल देकर ऑपरेटर, ग्राहकों से ठगी, लखनऊ में हजारों गाड़ियां उबर कैब में अटैच, कमीशन वसूलने के लिए फेयर में भी छेड़छाड़, कई किमी चलने पर भी बिल में 00 KM दिखा रहे, 00 KM के फेयर से कैब संचालकों का घाटा, 49 रुपए की स्कीम में 100 रुपए का बिल दे रहे, हर घंटे लाखों रुपए लूट रही उबर कैब कंपनी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ओवैसी भाजपा के एजेंट के रूप में कर रहे काम-सपा की पूर्व सांसद ऊषा वर्मा का बयान ।

Desk
4 years ago
Exit mobile version