Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मलिहाबाद में शादी समारोह में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Murder in Malihabad: Man Brutally Beaten to death in Wedding Ceremony

Murder in Malihabad: Man Brutally Beaten to death in Wedding Ceremony

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पिटाई से चीख रहे युवक का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े तब तक आरोपित मौके से भाग निकले। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से हालत नाजुक देख उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। ट्रॉमा में तड़के इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने मृतक के परिवारीजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर रीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। परिवारीजनों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले शमी का विवाह शहरीन से हुआ था। 11 दिन पहले ही शहरीन को बेटा हुआ था। घर पर खुशी का माहौल था। ऐसी स्थिति में शमी की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

इंस्पेक्टर रितेंद्र प्रताप सिंह सिंह के मुताबिक, गौंदा मजरा में बुधवार को फरीद की चचेरी बहन की शादी गांव में रहने वाले गुड्डू के साथ थी। रात ग्रामीण जमील का बेटा शमी शादी समारोह में निमंत्रण में गया था। इस बीच एक ओर फरीद अपने साथी पप्पू और इमरान के साथ बैठा हंसी मजाक कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस बीच शमी भी वहां पहुंच गया। फरीद ने शमी पर कमेंट किया तो दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में लड़की के चचेरे भाई ने साथियों संग मिलकर ग्रामीण शमी (22) पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान शमी को लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया। इस दौरान उसकी गंभीर चोटें आईं। जब तक शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े तब तक आरोपित मौके से भाग निकले। पुलिस घायल शमी को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से हालत नाजुक देख उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। ट्रॉमा में सुबह तड़के इलाज के दौरान शमी की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने शमी के परिवारीजनों की तहरीर पर फरीद और उसके साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

जवान बेटियों के साथ खुले में रातें गुजार CM से मदद मांग रही दुखियारी मां!

Sudhir Kumar
9 years ago

अभी जिले के देवा इलाके में जहरीली शराब से हुई 15 लोगों की मौतों का मामला ठण्डा भी नही हुआ, कि थाना सफदरगंज के औरेला गाँव मे शराब पीने से 30 साल के राम गोपाल गौतम की मौत से एक बार फिर हड़कंप मच गया, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Ashutosh Srivastava
8 years ago

उदयपुर में दुकानदार के हत्यारों को मिले कड़ी सजा – राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

Desk
3 years ago
Exit mobile version