Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, प्रेमिका फरार

murder in gomti nagar: man found dead in lover house

murder in gomti nagar: man found dead in lover house

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक की हालत बिगड़ने पर लड़की ने उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घरवालों ने लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी गोमतीनगर अम्बर सिंह ने बताया कि लड़के के घर वालों ने तहरीर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डॉक्टरों ने दी घरवालों को जानकारी

जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर के उजरियांव गांव में सद्दाम हुसैन (24) अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि वह ड्राइवर है। उसका गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। बुधवार की रात करीब 9:30 बजे लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने सद्दाम के घरवालों को फोन करके सूचना दी कि उनके बेटे को बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। येर बात सुनकर घरवालों के होश उड़ गए। परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

प्रेमी का मोबाईल और आईडी लेकर प्रेमिका फरार

बेटे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि शाम को उसकी प्रेमिका ने बेटे को फोन करके घर बुलाया और जहरीला पदार्थ पिला दिया। हालत बिगड़ने पर उसे प्रेमिका ने लोहिया में भर्ती कराया। लोहिया में मौत होने से पहले ही प्रेमिका मृतक का मोबाईल और आईडी कार्ड लेकर फरार हो गई। मृतक के परिवारीजन थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजन युवती की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।

युवती के खिलाफ दी गई तहरीर

थाना प्रभारी गोमतीनगर अम्बर सिंह ने बताया कि लड़के के घरवालों ने लड़की पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सवाल ये भी है कि अगर लड़की हत्या करना चाहती थी तो उसने अस्पताल में नहीं भर्ती कराया होता। लेकिन घरवालों का आरोप है कि लड़की ने लड़के को जहरीला पदार्थ पिला दिया। हालत बिगड़ने पर डर के मारे उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल लड़की घर से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उसके मिलने पर मौत की असली वजह स्पष्ट हो जाएगी। मामले में मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

Related posts

सांसद पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गाँव का रियल्टी चेक

UPORG Desk 5
7 years ago

परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बयान- पिछली सरकारों ने रोडवेज बस स्टेशनों पर ध्यान नहीं दिया, 18 रोडवेज बस स्टेशनों की पीपीपी माडल पर विकसित करेगी सरकार, इन बस स्टेशनों पर फूडिंग, लाजिंग और मल्टीप्लेक्स की रहेगी सुविधा, पहली बार दिसंबर में 8 करोड़ रूपये के मुनाफे में रहा परिवहन निगम, पीएम बनने के बाद मोदी ने परिवार की चिंता नहीं की, विश्व के 80 मुस्लिम देश मोदी के नेतृत्व स्वीकार करके योग और सूर्य नमस्कार कर रहे हैं, बस पाकिस्तान नहीं सुधर रहा है लेकिन आतंकवाद के चलते खुद नष्ट हो जायेगा, सपा-बसपा भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के सहारे सरकार चलाती हैं, अखिलेश और मायावती को योगी के साथ मिलकर काम करना चाहिये, दोनों को बौखलाना नहीं चाहिये, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगा है मंत्रिमंडल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ : बीएड टीईटी-2011अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से करेगा मुलाकात 

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago
Exit mobile version