Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव की समधन को मिली लखनऊ में ही तैनाती

mulayam singh brother

mulayam singh brother

उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर देखने को मिल रहा है। पिछली समाजवादी सरकार में लिए गये कई फैसलों और योजनाओं को भाजपा की योगी सरकार ने या तो बंद कर दिया है या फिर उनका नाम बदल दिया है। इसके अलावा अब बदलाव का सिलसिला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदारों पर भी शुरू हो गया है। मगर खुद सपा संरक्षक मुलायम सिंह के आने के बाद योगी सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है।

रुक गया मुलायम की समधन का ट्रांसफर :

बीते दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन और एलडीए की उप सचिव अम्बी बिष्ट के तबादले का आदेश योगी सरकार ने दिया था। मगर कुछ दिन बाद ही उस आदेश मे संशोधन कर दिया गया है। मुलायम की समधन अब लखनऊ के नगर निगम में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर तैनात होंगी। इसके पहले उन्हें 31 जनवरी को एलडीए से फर्रूखाबाद नगर पालिका परिषद ट्रांसफर किया गया था। राजस्व प्रवर सेवा अधिकारी अम्बी बिष्ट मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव की मां और सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट की पत्नी हैं। अम्बी बिष्ट के तबादले से संबंधित संशोधित तबादला प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने जारी किया है।

कई और हुए हैं बदलाव :

समाजवादी पार्टी की सरकार जाने के बाद से भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में बदलाव शुरू कर दिया है। सत्ता में आते ही सपा सरकार के कई फैसलों को सीएम योगी के रोक दिया और पलट दिया। अखिलेश सरकार में कराई गयी हजारों भर्तियों की जांच योगी ने आते ही बिठा दी है जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है। हालाँकि सीएम योगी ने अपनी सरकार में लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात कही हैं मगर जिन लोगों ने परीक्षा पास कर नौकरी करना शुरू कर दिया था, उनका तो भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है।

 

ये भी पढ़ें : लखनऊ से मुलायम सिंह यादव की समधन का हुआ ट्रांसफर

Related posts

अखिलेश यादव ने तैयार की युवाओं की ‘फ़ौज’!

Shashank
8 years ago

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से इनामी बदमाश घायल, उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, 2 बदमाश फरार,कार और तमंचा बरामद, रतनपुरी पुलिस ने सलावा रोड से पकड़ा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सीएम योगी का बयान- कानून के माध्यम से ही विकास आता है, न्याय व्यवस्था को और मजबूत करना होगा, न्यायिक विषयों पर चिंतन आवश्यक है, प्रदेश में पूंजी निवेश को बढ़ावा मिले, प्रत्येक न्यायालय को मजबूत बनाया जाएगा, मामलों में फैसले तेजी से आएं,प्रयास चल रहा, न्यायिक अधिकारियों को सुविधा मिले, न्यायालयों में स्वच्छता सुनिश्चित हो, परिवार न्यायालय को बेहतर किया जा रहा, 13 कॉमर्शियल न्यायालय बनाये जा रहे हैं, 62 लाख मुकदमें विचाराधीन हैं, मुकदमों के कारण वैमन्स्यता बढ़ती है, 10 करोड़ रूपए सरकार ने अनुदान दिया, न्यायिक अधिकारियों को दिया अनुदान, योगी सरकार का अनुदान को लेकर बड़ा फैसला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version